हुआवई को लेकर पिछले हफ्ते ही एक लीक सामने आया था जिसमें ब्रांड के एक फोन की फोटो लीक हुई थी। लीक हुए इस फोन का नाम पी स्मार्ट 2019 बताया गया था तथा इस फोन में ‘ओ’ शेप की नॉच दिखाई दी थी। वहीं आज फिर से हुआवई के एक अन्य स्मार्टफोन की जानकारी सामने आई है। लीक हुआ फोन सिर्फ हुआवई ही नहीं बल्कि टेक जगत के लिए भी बेहद खास है, क्योंकि इस फोन में इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। यानि फ्रंट कैमरा फोन की डिसप्ले के नीचे होगा।
हुआवई ने अपने आॅफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वेईबो पर नए फोन की फोटो शेयर की है। इस फोटो में फोन को बिना नॉच व बिना बेजल के दिखाया गया है, यानि यह फोन पूरी तरह से बेजल लेस होगा और इसके उपरी हिस्से में कोई नॉच भी नहीं दी जाएगी। नॉच न होने से फोन के फ्रंट पैनल पर न तो सेल्फी कैमरा होगा और न ही कोई अन्य सेंसर दिया जाएगा। हुआवई द्वारा शेयर की गई है फोटो में फोन के दाएं कोने पर एक लाईट दिखाई गई है। माना जा रहा है कि यहीं पर फोन का सेल्फी कैमरा होगा।
फोन का यह सेल्फी कैमरा डिसप्ले के अंदर दिया जाएगा। यानि फोन की डिसप्ले के अंदर एक छोटा सा छेदनुमा खाली स्थान होगा और इस छेद में ही फ्रंट कैमरा लगाया जाएगा। यह कैमरा सेटअप फोन के फ्रंट पैनल के उपर न होकर फोन की स्क्रीन के नीचे होगा। गौरतलब है कि हुआवई का यह फोन विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। अब तक सेल्फी कैमरा फोन के बॉडी पार्ट, नॉच या फिर स्लाईडर पैनल पर ही आया है।
29 नवंबर को भारत में लॉन्च हो रहा है विश्व का पहला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट वाला फोन आॅनर 8सी
हुआवई ने फोन की फोटो शेयर करने के साथ ही दिसंबर महीने का भी जिक्र किया है। कंपनी ने हालांकि फोन के नाम से अभी तक पर्दा नहीं उठाया है लेकिन इस इमेज पोस्ट में हुआवई ने यह हिंट दे दिया है कि कपंनी का इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरे वाला यह फोन दिसंबर महीने में टेक बाजार में दस्तक दे देगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में जहां इस फोन का नाम हुआवई नोवा 4 बताया जा रहा है तो कुछ लीक्स इस फोन का नाम नोवा 3एस होने का दावा कर रहे हैं।
20 एमपी सेल्फी, हैलो नॉच, 4जीबी रैम और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हुआ वीवो वाई95
हुआवई का यह आगामी स्मार्टफोन किस नाम के साथ बाजार में कदम रखेगा यह अभी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। वहीं फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो क्या होगा तथा फोन के सेल्फी कैमरा की प्लेटमेंट किस तरह की होगी। इन तमात जानकारियों के लिए हुआवई की अगली घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।