पिछले साल चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हुआवई ने पी20 प्रो को पेश किया था और इस फोन के साथ कंपनी ने 3 कैमरे वाले फोन की शुरुआत की थी। वहीं कल हुआवई मेट 20 प्रो को उतरा है और इसमें भी 3 रियर कैमरे दिए गए हैं। इस फोन में 40—मेगापिक्सल + 20—मेगापिक्सल + 8—मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इसे लेइका लेंस के साथ पेश किया है जो कि बेहतरी पिक्चर क्वालिटी के लिए जाना जाता है। फोन का मेन 40एमपी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है जो कि बड़ी तस्वीर लेने में सक्षम है। दूसरा सेंसर जो 20एमपी का है उसे केंपनी ने व्हाइड एंगल सपोर्ट के साथ पेश किया है और इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला सेंसर दिया गया है। हुआवई मेट 20 प्रो का तीसरा सेंसर 8एमपी वाला है और कंपनी ने टेलीफोटो लेंस का उपयोग किया है। इसके साथ ही यह 3एक्स तक आॅप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। कैमरे के साथ आपको ओआईएस और ईआईएस सपोर्ट भी मिलेगा।
हुआवई मेट 20 प्रो का सेल्फी कैमरा भी कम ताकतवर नहीं है। यह फोन 25—मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है जो एफ/1.8 अपर्चर सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा फेस रिकॉग्निशन के लिए भी कार्य करता है। शानदार कैमरे के साथ इस फोन की दूसरी खासियत है इसका आॅपरेटिंग सिस्टम। हुआवई मेट 20 प्रो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 9 पाई के साथ आता है जो इमोेशन यूआई 9.0 पर आधारित है। 6जीबी रैम के साथ आॅनर 8एक्स हुआ इंडिया में लॉन्च, शानदार लुक के साथ दमदार स्पेसिफिकेशन्स से है लैस
हुआवई मेट 20 प्रो स्पेसिफिकेशन
हुआवई मेट 20 का डिजाइन अब तक बाजार में उपलब्ध सभी स्मार्टफोन से अलग है। फोन में आपको डुअल कर्व डिसप्ले देखने को मिलेगा। यह फोन नॉच स्क्रीन के साथ आता है और नॉच पर कुछ अतिरिक्त सेंसर्स हैं इस कारण नॉच थोड़ी बड़ी लगती है। इसमें डॉट प्रोजेक्टर, फ्लड इल्यूमिनेटर, आईआर ब्लास्टर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेगा। यह फोन 3डी अनलॉक मॉड्यूल सपोर्ट के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि इसका फेलियर रेशियो बेहद कम है। नोकिया एक्स7 लॉन्च, इसमें है 6जीबी रैम, 6.18-इंच नॉच डिसप्ले और डुअल रियर कैमरा
इसके साथ ही फोन में अंडर डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट है तो 10 लेवल डायनेमिक प्रेशर सेंसेटिव है और कंपनी का दावा है कि यह लगभग 30 परसेंट फास्ट है। डिसप्ले की बात करें तो हुआवई मेट 20 प्रो में 6.39-इंच की ओएलईडी स्क्रीन दी गई है जो 1,440 x 3,120 पिक्सल वाले क्वाड एचडी डिसप्ले के साथ आता है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 87 परसेंट का है और यह 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ उपलब्ध है।
हुआवई मेट 20 प्रो किरीन 980 चिपसेट पर कार्य करता है जो हुआवई का सबसे नया और ताकतवर चिपसेट है। इसमें दो नेचुरल प्रोसेसिंग यूनिट हैं जो फोटोग्राफी के दौरान फोटो को एनालाइज कर बेहतर परिणाम देते हैं। यह फोन 6जीब रैम मैमोरी के साथ उपलब्ध है और इसमें 128जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। इसके साथ ही 256जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में 70 फिसदी तक चार्ज हो जाता है। जहां तक कीमत की बात है तो हुआवई मेट 20 प्रो को 899 पॉन्ड में पेश किया गया है जो भरतीय कीमत के अनुसार लगभग 76,000 रुपये है।