टेक कंपनी हुआवई ने पिछले हफ्ते ही अंर्तराष्ट्रीय टेक मंच पर अपनी मेट सीरीज़ को बढ़ाते हुए एक साथ चार स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इस सीरीज़ में हुआवई मेट 20, मेट 20 प्रो, मेट 20एक्स और मेट 20 आरएस फोन शामिल थे। हुआवई मेट 20 सीरीज़ कंपनी के हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को समेटे हुए हैं जो शानदार डिजाईन के साथ ही दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। इंटरनेशनल मार्केट में हिट होने के बाद अब ये स्मार्टफोन इंडिया में भी दस्तक देने वाले है। हुआवई की ओर से मेट 20 सीरीज़ को इंडिया में लाने की घोषणा कर दी गई है।
हुआवई ने आईएमसी 2018 के मंच से मेट 20 सीरीज़ को इंडिया में लॉन्च करने की आॅफिशियल घोषणा कर दी है। हुआवई ने बताया है कि जल्द ही कंपनी इंडियन मार्केट में मेट 20 लाने वाली है। कपंनी ने हालांकि इस बात की जानकारी अभी नहीं दी है कि इस सीरीज़ के तहत कौन कौन से स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएगे लेकिन इस अनाउंसमेट के कुछ ही समय बाद शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर हुआवई मेट 20 प्रो का टीज़र जारी हो गया है। इस टीज़र से इस बात की पुष्टि हो गई है कि मेट सीरीज़ के तहत मेट 20 प्रो इंडिया में लॉन्च किया जाएगा।
हुआवई मेट 20 प्रो में 3 रियर कैमरे दिए गए हैं। इस फोन में 40-मेगापिक्सल + 20-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इसे लेइका लेंस के साथ पेश किया है जो कि बेहतरी पिक्चर क्वालिटी के लिए जाना जाता है। यह 3एक्स तक आॅप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। कैमरे के साथ आपको ओआईएस और ईआईएस सपोर्ट भी मिलेगा। यह फोन 25-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है जो एफ/1.8 अपर्चर सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा फेस रिकॉग्निशन के लिए भी कार्य करता है।
1 नवंबर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा वीवो वी9 प्रो 4जीबी मॉडल, कीमत 15,990 रुपये
फोन में आपको डुअल कर्व डिसप्ले देखने को मिलेगा। यह फोन नॉच स्क्रीन के साथ आता है और नॉच पर कुछ अतिरिक्त सेंसर्स हैं इस कारण नॉच थोड़ी बड़ी लगती है। इसमें डॉट प्रोजेक्टर, फ्लड इल्यूमिनेटर, आईआर ब्लास्टर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलेगा। यह फोन 3डी अनलॉक मॉड्यूल सपोर्ट के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि इसका फेलियर रेशियो बेहद कम है
इसके साथ ही फोन में अंडर डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट है तो 10 लेवल डायनेमिक प्रेशर सेंसेटिव है और कंपनी का दावा है कि यह लगभग 30 परसेंट फास्ट है। डिसप्ले की बात करें तो हुआवई मेट 20 प्रो में 6.39-इंच की ओएलईडी स्क्रीन दी गई है जो 1,440 x 3,120 पिक्सल वाले क्वाड एचडी डिसप्ले के साथ आता है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 87 परसेंट का है और यह 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ उपलब्ध है।
हुआवई मेट 20 प्रो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 9 पाई के साथ आता है जो इमोेशन यूआई 9.0 पर आधारित है। हुआवई मेट 20 प्रो किरीन 980 चिपसेट पर कार्य करता है जो हुआवई का सबसे नया और ताकतवर चिपसेट है। इसमें दो नेचुरल प्रोसेसिंग यूनिट हैं जो फोटोग्राफी के दौरान फोटो को एनालाइज कर बेहतर परिणाम देते हैं। यह फोन 6जीबी रैम मैमोरी के साथ उपलब्ध है और इसमें 128जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। इसके साथ ही 256जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट हुआ 4 रियर कैमरे वाला सैमसंग गैलेक्सी ए9, जल्द होगा लॉन्च
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में 70 फिसदी तक चार्ज हो जाता है। जहां तक कीमत की बात है तो हुआवई मेट 20 प्रो की अंर्तराष्ट्रीय कीमत 899 पॉन्ड है जो भारतीय करंसी अनुसार लगभग 76,000 रुपये है।