Huawei ने इस साल आयोजित हुई मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेस 2019 के मंच से अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X पेश किया था। डिवाईस लॉन्च होने के साथ ही हुआवई कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप ने इस बात की घोषणा भी की थी कि कंपनी इस साल भारत में भी अपना पहला 5जी फोल्डेबल फोन यानि कि Huawei Mate X लॉन्च कर देगी। वहीं अब खबर सामने आई है कि कंपनी सितंबर महीने में इस डिवाईस को ग्लोबल मंच पर उतारने जा रही है।
Huawei Mate X के लॉन्च से जुड़ी यह जानकारी टेकरडार वेबसाइट ने दी है। वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में हुआवई वेस्टरन यूरोप रीज़न के प्रेजीडेंट Vincent Pang के हवाले से बताया है कि कंपनी सितंबर महीने में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट एक्स को ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध करा देगी। पैंग ने वेबसाइट को कहा था कि, हुआवई कुछ समय से अपने P-OLED डिसप्ले पर बेहद खास ध्यान दे रही है और कंपनी नहीं चाहती कि उन्हें भी सैमसंग की तरह फोल्डेबल फोन में समस्या का सामना करना पड़ें।
पैंग ने बताया है कि कंपनी सितंबर महीने में Huawei Mate X को ग्लोबल मंच पर आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर देगी और यह फोन हर उस देश में लॉन्च किया जाएगा जहां 5जी उपलब्ध है। गौरतलब है कि इंडिया में अभी तक 5जी पूरी तरह से डेवलेप नहीं हो पाया है लेकिन फिर भी यूएस में कंपनी के बैन होने के बाद इंडिया को हुआवई के लिए एक बड़ा बाजार माना जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी भारत में भी Huawei Mate X को लॉन्च कर देगी।
Huawei Mate X
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो हुआवई मेट एक्स की तो डिवाइस के फ्रंट में 6.6-इंच डिसप्ले और बैक में 6.38-इंच डिसप्ले दी गई है। वहीं, इसे ओपन करने पर यूजर्स को 8.71-इंच की फोल्डेबल फुलव्यू डिसप्ले मिलती है। कंपनी ने इसके लॉन्च पर कहा था “हम इस पोन को बनाने के लिए पिछले तीन साल से काम कर रहे हैं।” फोन में हुआवई किरिन 980 चिपसेट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi ने पेश की ‘CC’ सीरीज, फ्लिप कैमरा के साथ जल्द लॉन्च होगा स्मार्टफोन
इसके अलावा फोन एंडरॉयड 9.0 पाई पर बेस्ड ईएमयूआई 9.1.1 आउट ऑफ द बॉक्स कार्य करता है। हुवावे मेट एक्स में 55 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी आधे घंटे में 85 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 40-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और 8-मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। फोन मौजूद इन ट्रिपल लीसा कैमरा सेटअप का इस्तेमाल सेकंडरी डिस्प्ले की मदद से सेल्फी क्लिक करने के लिए भी किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 7,070एमएएच बैटरी और 10.5-इंच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ Samsung का पावरफुल Galaxy Tab S5e
उम्मीद की जा रही है कि हुआवई मेट एक्स के 8जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लगभग 1,80,000 रुपए में लॉन्च किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि फोन केवल इंटरस्टेलर ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। वहीं, फोन के साथ इसका फुल प्रटेक्शन केस भी लॉन्च किया जा सकता है।