Huawei को लेकर लंबे समय से लीक्स सामने आ रहे थे कि कंपनी अपनी नोवा सीरीज़ को बढ़ाने वाली है। विभिन्न लीक्स में नोवा 5 सीरीज़ की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स की इंटरनेट पर वायरल हुई थी। वहीं आज इन तमाम लीक्स को रोकते हुए Huawei ने नोवा 5 सीरीज़ को टेक जगत के सामने पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से Nova 5, Nova 5i और Nova 5 Pro पेश कर दिए गए हैं। ये तीनों ही स्मार्टफोन अभी चीनी बाजार में उतारे गए हैं जो बाद में ग्लोबल मार्केट में दस्तक देंगे।
वेरिएंट्स और कीमत
सबसे पहले कीमत की बात करें तो Nova 5 को चीन में 2799 युआन में लॉन्च किया गया है। यह फोन 8जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। Nova 5 की कीमत इंडियन करंसी अनुसार 28,300 रुपये के करीब है। इसी तरह सीरीज़ के सबसे पावरफुल फोन Nova 5 Pro को कंपनी द्वारा दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का 8जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी वेरिएंट 2,999 युआन में लॉन्च किया गया है तथा 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,399 युआन की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।
Nova 5 Pro की कीमतें इंडियन करंसी अनुसार क्रमश: 30,000 रुपये और 34,000 रुपये के करीब है। नोवा 5 सीरीज़ के सबसे छोटे वर्ज़न Nova 5i की बात करें तो इसके 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,999 युआन में लॉन्च किया गया है तथा फोन के 8जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 2199 युआन में लॉन्च किया गया है। ये दोनों कीमतें भारतीय करंसी के अनुसार क्रमश: 20,000 रुपये और 22,000 रुपये के करीब होगी।
Huawei Nova 5 / Nova 5 Pro
नई नोवा सीरीज़ के स्मार्टफोंस को हुआवई ने ऐज-टू-ऐज ड्यूड्रॉप नॉच पर पेश किया है। Huawei Nova 5 और Nova 5 Pro दोनों ही स्मार्टफोन 6.39-इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। एंडरॉयड पाई के साथ Nova 5 जहां आक्टाकोर किरीन 810 चिपसेट पर रन करता है वहीं Nova 5 Pro में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ कंपनी का सबसे पावरफुल चिपसेट किरीन 980 दिया गया है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो ये दोनों ही स्मार्टफोन मॉडल क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जो बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ वर्टिकल शेप में स्थित है। यहां एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही एफ/2.2 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, इतने ही अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए यह फोन 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। यह भी पढ़ें : ये हैं इंडिया में मौजूद ट्रिपल रियर कैमरे वाले 12 लेटेस्ट स्मार्टफोन, कीमत 6,999 रुपये से लेकर 19,990 रुपये तक
Huawei Nova 5 और Nova 5 Pro में ग्राफिक्स के लिए माली-जी52 जीपीयू दिया गया है। सिक्योरिटी और फोन अनलॉकिंग के लिए ये मॉडल इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट तकनीक पर काम करते हैं। वहीं बेसिक कनेक्टिविटी के साथ ही फोन में 50वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। इन दोनों मॉडल्स को चीन में डिलेमा फॉरेस्ट, मीडसमर पर्पल, कोरल आरेंज और ब्राईट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।
Huawei Nova 5i
नोवा 5आई की बात करें तो यह फोन 6.4-इंच की पंच-होल डिसप्लेे पर लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से Huawei Nova 5i को एंडरॉयड पाई आधारित ईएमयूआई 9 पर पेश किया गया है जो कंपनी के ही किरीन 710 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है तथा दोनों ही वेरिएंट 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने इस फोन को भी क्वॉड रियर कैमरे पर लॉन्च किया है।
Huawei Nova 5i के बैक पैनल पर 24-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर तथा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए यह फोन 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं सिक्योरिटी के लिए यह फोन 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। कपंनी की ओर से Nova 5i को क्रश ब्लू, क्रश रेट और मीडनाईट ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।