Huawei अपनी नोवा सीरीज़ के विस्तार पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज़ के तहत दो नए स्मार्टफोन पेश करेगी जिन्हें Nova 5 और Nova 5i नाम के साथ टेक मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन विभिन्न लीक्स में सामने आ चुके हैं जहां फोन की कई जानकारियों का खुलासा हुआ है। वहीं अब Huawei ने आधिकारिक तौर पर नोवा सीरीज़ के नए स्मार्टफोंस की लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है। कंपनी ने बता दिया है कि Nova 5 और Nova 5i आने वाली 21 जून को टेक मंच पर पेश कर दिए जाएंगे।
Huawei ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें फोन लॉन्च की जानकारी दी गई है। यह वीडियो 10 सेकेंड की है जिसमें Huawei Nova 5 टाइटल को फ्लैश किया गया है। इस वीडियो में 21 जून की तारीख को भी हाईलाईट किया गया है जिससे पता चला है कि कंपनी आने वाली 21 जून को अपनी नोवा सीरीज़ में नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। कंपनी ने हालांकि दोनों स्मार्टफोंस के नाम नहीं बताए हैं लेकिन आशा है कि Huawei Nova 5 के साथ ही Nova 5i भी लॉन्च किया जाएगा।
Huawei Nova 5
हुआवई नोवा सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन की बात करें तो अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार कंपनी की ओर से इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया जाएगा। हुआवई की ओर से इस फोन में पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है तथा साथ ही Nova 5 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक में सामने आया है कि कंपनी इस फोन को 40वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च करेगी। बताया गया है कि यह स्मार्टफोन 40वॉट सुपरचार्ज तकनीक सपोर्ट करेगा। वहीं इस तकनीक का लाभ देने के लिए कंपनी फोन के रिटेल बॉक्स में ही 40वॉट का चार्जर भी देगी।
फोन के लीक हुए टीपीयू केस में बैक पैनल पर बाईं ओर कैमरा सेटअप का कट दिखाया गया है जो वर्टिकल शेप में मौजूद है। इस कैमरा सेटअप में तीन कैमरा सेंसर का स्पेस दिया गया है। ट्रिपल कैमरा सेंसर जहां वर्टिकल शेप में होंगे वहीं इस सेटअप में ही फ्लैश लाईट कैमरा सेंसर से दाईं ओर दिखाई गई है। Huawei Nova 5 के इस कवर से पता चला है कि कंपनी अपने इस फोन में 3.5एमएम आडियो जैक भी देगी जो फोन के नीचले पैनल पर स्थित होगा। नीचले पैनल पर ही यूएसबी टाईप सी पोर्ट भी दिया गया है। इस यूएसबी पोर्ट के दाईं ओर जहां 3.5एमएम जैक दिया गया है वहीं बाईं ओर स्पीकर ग्रिल का कट भी इस कवर में बनाया गया है।
Huawei Nova 5i
गीकबेंच पर इस फोन को एंडरॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई से लैस बताया गया है। गीकबेंच के अनुसार हुआवई अपने इस फोन को कंपनी के ही किरीन 710 चिपसेट पर लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि किरीन 710 चिपसेट 12एनएम तकनीक पर बना मीडरेंज चिपसेट है जो Huawei के साथ-साथ Honor ब्रांड के मीड रेंज स्मार्टफोंस में दिया जाता है।

गीकबेंच पर Huawei Nova 5i को ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस बताया गया है। बेंचमार्किंग साइट के अनुसार यह फोन 4जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर फोन के 3C सर्टिफिकेशन्स की बात करें यहां बताया गया था कि Nova 5i फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा और 10वॉट चार्जर के साथ पेश किया जाएगा। Huawei Nova 5i की FCC लिस्टिंग में भी फोन की बैटरी से जुड़ी जानकारी मिली चुकी है। इस वेबसाइट पर खुलासा हुआ है कि हुआवई नोवा 5आई को 3,900एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया जाएगा।