Huawei अपनी घरेलू मार्केट यानी चीन में 21 जून को आयोजित किए जाने वाले इवेंट के दौरान नोवा 5 सीरीज से पर्दा उठाएगी। इस सीरीज के अंदर कंपनी चार स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। हालांकि, अब तक हुवावे नोवा 5 सीरीज के फोन्स से जुड़ी स्पेसिफिकेशन्स और कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। इस बीच कंपनी ने खुद अब फोन के कुछ खास फीचर्स की जानकारी दी है।
Huawei टीज करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि नोवा 5 सीरीज में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। कंपनी ने इसका एक ऑफिशल टीजर पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें फोन के फ्रंट पैनल में वॉटरड्रॉप नॉच नजर दिखाई दे रही है।
वहीं, पोस्ट के टेक्स्ट मे 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे की जानकारी दी गई है जो कि जो नाइट मोड फीचर के साथ आएगा। इसका मतलब होगा कि फोन में दिए जाने वाले कैमरे से कम रोशनी में भी अच्छी फोटो क्लिक की जा सकेंगी। इसे भी पढ़ें: Huawei ने पेश किया बेहद ही सस्ता फोन Y5 (2019)
बता दें कि हाल ही में इस सीरीज के Nova 5i Pro को JD.com पर लिस्ट देखा गया था। इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मौजूद रेंडर से इसके कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है, जिससे साफ हुआ है कि Nova 5i Pro में डुअल रियर कैमरा और नॉच डिसप्ले होगा। इसके अलावा प्रोमो वीडियो से Nova 5 स्मार्टफोन के मल्टीपल कलर वेरिएंट की जानकारी भी मिली है। इसे भी पढ़ें: हुआवई भी ला रही पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला फोन P Smart Z, डुअल कैमरे के साथ होगी 4,000एमएएच बैटरी
लिस्टिंग के अनुसार Nova 5i Pro के रियर पर डुअल कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश के साथ होगा। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर की दिखाई दिया है। हालांकि, ऑनलाइन लिस्टिंग से Huawei Nova 5i Pro के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है।
उम्मीद की जा री है कि कंपनी Huawei Nova 5, Nova 5i और Nova 5 Pro के साथ ही Nova 5i Pro को भी लॉन्च कर सकती है। इन फोन को लॉन्च इवेंच चीन में आयोजित किया जाएगा। हालांकि, इस फोन के दूसरे देश में लॉन्च किए जाने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।