कुछ दिनों पहले ही टेक कंपनी Huawei के दो आगामी स्मार्टफोंस को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट 3सी पर लिस्ट किया गया था। इस वेबसाइट पर फोन के नाम का खुलासा तो नहीं हुआ था लेकिन फोन के मॉडल नंबर SEA-TL10 और SEA-AL10 सामने आ गए थे। वहीं अब हुआवई के इस आगामी स्मार्टफोन के नाम के साथ ही इससे जुड़ी अहम स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गई है। सामने आया है कि Huawei के ये स्मार्टफोन Nova 5 और Nova 5i नाम के साथ लॉन्च किए जाएंगे।
फोन के नाम का खुलासा होने के साथ ही यह भी साफ हो गया है कि हुआवई अब अपनी नोवा सीरीज़ को और आगे बढ़ाने जा रही है। हुआवई नोवा सीरीज़ के तहत लॉन्च हुआ सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei Nova 4e जो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। नोवा सीरीज़ के मौजूदा स्मार्टफोन को देखते हुए यह कहना भी गलत नहीं होगा कि हुआवई अपने आगामी स्मार्टफोन को भी हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस कर बाजार में उतारेगी।
40वॉट चार्जिंग
Huawei Nova 5 से जुड़े लेटेस्ट लीक में खुलासा हुआ है कि कंपनी अपने इस आगामी स्मार्टफोन को 40वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च करेगी। बताया गया है कि यह स्मार्टफोन 40वॉट सुपरचार्ज तकनीक सपोर्ट करेगा। वहीं हुआवई फैन्स को जानकार खुशी होगी कि इस तकनीक का लाभ देने के लिए कंपनी फोन के रिटेल बॉक्स में ही 40वॉट का चार्जर भी देगी।
ट्रिपल रियर कैमरा
हाल ही में लीक हुई Huawei Nova 5 के टीपीयू केस की फोटो ने भी काफी हद तक इस आने वाले स्मार्टफोन के डिजाईन का खुलासा कर दिया है। फोन कवर के बैक पैनल पर बाईं ओर कैमरा सेटअप का कट दिखाया गया है जो वर्टिकल शेप में मौजूद है। इस कैमरा सेटअप में तीन कैमरा सेंसर का स्पेस दिया गया है। ट्रिपल कैमरा सेंसर जहां वर्टिकल शेप में होंगे वहीं इस सेटअप में ही फ्लैश लाईट कैमरा सेंसर से दाईं ओर दिखाई गई है।
Huawei Nova 5 के इस कवर से पता चला है कि कंपनी अपने इस फोन में 3.5एमएम आडियो जैक भी देगी जो फोन के नीचले पैनल पर स्थित होगा। नीचले पैनल पर ही यूएसबी टाईप सी पोर्ट भी दिया गया है। इस यूएसबी पोर्ट के दाईं ओर जहां 3.5एमएम जैक दिया गया है वहीं बाईं ओर स्पीकर ग्रिल का कट भी इस कवर में बनाया गया है। बहरहाल फोन की स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
हुआवई नोवा 4ई
लगे हाथ Huawei के लेटेस्ट फोन Nova 4e की बात करें तो इसे 6.15-इंच की फुलएचडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गयाा है। यह फोन ईएमयूआई 9.0.1 बेस्ड एंडरॉयड 9.0 पाई पर पेश हुआ है जो ऑक्टा-कोर किरिन प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4जीबी रैम व 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए हुआवई नोवा 4ई में 24-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एफ/1.8 अपर्चर लेंस रियर में दिया गया है। इसके साथ ही रियर में 2-मेगापिक्सल सेकंडरी डेप्थ सेंसर और 8-मेगापिक्सल 120-डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन में फ्रंट कैमरा 32-मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए Nova 4e में 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि फास्ट चार्जिंग यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आती है।