Huawei Nova 5 और Nova 5i को लेकर काफी समय से लीक व जानकारियां सामने आ रही हैं। हाल ही में Nova 5 का स्क्रीन प्रोटेक्टर और बैक कवर ऑनलाइन लीक हुआ था, जिसमें क्वार्ड रियर कैमरा, 3.5एमएम ऑडियो जैक और कई जानकारी सामने आई थी। वहीं, अब Huawei Nova 5i को AnTuTu के बाद गीकबेंच पर देखा गया है।
Huawei Nova 5i का 6जीबी रैम मॉडल गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है, जिसका मॉडल नंबर HUAWEI GLK-LX2 है। इसकी दो लिस्टिंग सामने आई हैं। पहली में जहां सिंगल कोर टेस्ट में गीकबेंच स्कोर 1516 तो वहीं मल्टीकोर टेस्ट में स्कोर 5193 दिख रहा है। इसे भी पढ़ें: Huawei Nova 5 पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ होगा लॉन्च, सामने आई जानकारी
दूसरी लिस्टिंग में सिंगल कोर टेस्ट में फोन ने 1530 और मल्टीकोर टेस्ट में 5233 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। गीकबेंच डेटाबेस में लिखा है कि डिवाइस में 1.71गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। इसे भी पढ़ें: 40वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा Huawei Nova 5, मिनटों में होगा फुल चार्ज
हाल ही में लीक हुई Huawei Nova 5 के टीपीयू केस की फोटो ने भी काफी हद तक इस आने वाले स्मार्टफोन के डिजाईन का खुलासा कर दिया है। फोन कवर के बैक पैनल पर बाईं ओर कैमरा सेटअप का कट दिखाया गया है जो वर्टिकल शेप में मौजूद है। इस कैमरा सेटअप में तीन कैमरा सेंसर का स्पेस दिया गया है। ट्रिपल कैमरा सेंसर जहां वर्टिकल शेप में होंगे वहीं इस सेटअप में ही फ्लैश लाईट कैमरा सेंसर से दाईं ओर दिखाई गई है।
Huawei Nova 5 के इस कवर से पता चला है कि कंपनी अपने इस फोन में 3.5एमएम आडियो जैक भी देगी जो फोन के नीचले पैनल पर स्थित होगा। नीचले पैनल पर ही यूएसबी टाईप सी पोर्ट भी दिया गया है। इस यूएसबी पोर्ट के दाईं ओर जहां 3.5एमएम जैक दिया गया है वहीं बाईं ओर स्पीकर ग्रिल का कट भी इस कवर में बनाया गया है। बहरहाल फोन की स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।