Huawei ने कल ही घोषणा की है कि कंपनी आने वाली 21 जून को अपनी नोवा सीरीज़ के तहत दो नए स्मार्टफोन पेश करेगी जिन्हें Nova 5 और Nova 5i नाम के साथ टेक मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन विभिन्न लीक्स में सामने आ चुके हैं जहां फोन की कई जानकारियों का खुलासा हुआ है। वहीं अब आधिकारिक लॉन्च से पहले ही नोवा सीरीज़ के Nova 5i स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस लिस्टिंग एक ओर जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है वहीं वेबसाइट पर फोटोज़ शेयर किए जाने की इसकी लुक और डिजाईन की जानकारी भी मिली है।
डिजाईन
Huawei Nova 5i को सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर फोटोज़ और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट किया गया है। सबसे पहले फोन के डिजाईन की बात करें तो यह डिवाईस नया ट्रेंड बन रही पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की डिसप्ले के बीच में एक छोटा सा होल होगा और इसी होल में फोन का सेल्फी कैमरा फिट होगा। कंपनी की ओर इस फोन को बेजल लेस डिजाईन पर पेश किया जाएगा।
फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप के दाईं ओर टीओएफ सेंसर मौजूद है। वहीं सेंसर्स के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। फोन के बैक पैनल पर डिवाईस अनलॉकिंग व सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Huawei Nova 5i के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर सिम ट्रे मौजूद है। इसी तरह फोन के नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट व स्पीकर दिए गए हैं।
स्पेसिफिकेशन्स
Huawei Nova 5i की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आई डिटेल के अनुसार यह फोन 6.4-इंच की फुलएचडी+ फुलव्यू आईपीएस डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है। कंपनी की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित ईएमयूआई 9.0 पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ यह आक्टा-कोर प्रोसेसर और हाईसिलिकॉन किरीन 710 चिपसेट पर रन करेगा। कंपनी की ओर से नोवा 5आई को 8जीबी रैम या 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया जा सकता है तथा फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Huawei Nova 5i ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी, 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एक टीओएफ सेंसर देखने को मिलेगा। इसी तरह सेल्फी के लिए हुआवई के आगामी स्मार्टफोन में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। वहीं टेना के मुताबिक पावर बैकअप के लिए Huawei Nova 5i 3,900एमएएच की बैटरी सपोर्ट करेगा।