डुअल पंच-होल डिसप्ले, 4100एमएएच बैटरी और 8जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ Huawei Nova 6, 5G वेरिएंट ने भी दस्तक

Huawei ने आज टेक मंच पर अपनी ‘नोवा सीरीज़’ का विस्तार करते हुए एक साथ तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये तीनों ही स्मार्टफोन चीनी बाजार में उतारे गए हैं जिनमें Nova 6, Nova 6 5G और Nova 6 SE शामिल है। कंपनी ने दो फोन मॉडल को जहां ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया है वहीं Nova 6 SE क्वॉड रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करता है। ये तीनों ही फोन पंच होल डिसप्ले से लैस है तथा कंपनी ने तीनों स्मार्टफोन को एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च किया है जो आने वाले दिनों में इंडिया समेत अन्य बाजारों में दस्तक दे सकते हैं।

कैमरे का कमाल

इस सीरीज़ की मुख्य यूएसपी कैमरा सेग्मेंट है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ये दोनों स्मार्टफोन मॉडल डुअल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करते हैं। डिसप्ले के उपरी बाएं हिस्से में बने डुअल पंच-होल में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। बता दें कि Nova 6 में जहां सेल्फी कैमरे का अपर्चर एफ/2.0 का है वहीं Nova 6 5G मॉडल सेल्फी कैमरे में एफ/2.2 का अपर्चर सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Nokia का नया दांव, इंडिया में लॉन्च किया ब्रांड का पहला Smart TV, Xiaomi-OnePlus को मिलेगी टक्कर

फोटोग्राफी सेग्मेंट की ही बात करें तो Huawei Nova 6 / Nova 6 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं जो फोन के बैक पैनल पर बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस तथा इतने ही अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है।

Huawei Nova 6 5g launched specifications price features

Huawei Nova 6 / Nova 6 5G

सबसे पहले Nova 6 की बात करें तो यह स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुआ है तथा इस फोन का एक मॉडल 5G सपोर्ट करता है। इस फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.57 इंच की बड़ी डिसप्ले दी गई है। एंडरॉयड 10 आधारित ईएमयूआई 10 के साथ यह स्मार्टफोन हुआवई के ही किरीन 990 चिपसेट पर रन करता है। Nova में जहां 6 जीबी की रैम मैमोरी दी गई वहीं बाजार में यह डिवाईस 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें : Realme XT 730G 20 दिसंबर से पहले होगा लॉन्च, कीमत होगी 17000 रुपये के करीब

Huawei Nova 6 5G में कंपनी ने बालॉग 5000 मॉडम का यूज़ किया है। यह मॉडल पावर बैकअप के लिए 40वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर वाली 4200एमएएच की दमदार बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं Nova 6 के 4G मॉडल में 40वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4100एमएएच की बैटरी दी गई है। सिक्योरिटी के लिए इस दोनों फोन मॉडल के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

कीमत व वेरिएंट

Huawei Nova 6 को 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 3199 युआन है। यह मूल्य भारतीय करंसी अनुसार 32,300 रुपये के करीब है। वहीं Huawei Nova 6 5G को कंपनी द्वारा 8 जीबी रैम + 128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज पर उतारा गया है। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 3799 युआन ( तकरीबन 38,400 रुपये ) और 4199 युआन ( तकरीबन 42,500 रुपये ) है। Huawei Nova 6 के दोनों मॉडल ब्लैक, ब्लू, ब्लू-पर्पल ग्रेडिएंट और रेड कलर में लॉन्च हुए हैं।

LEAVE A REPLY