Huawei ने चीनी बाजार में एक साथ तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए अपनी ‘नोवा सीरीज़’ का विस्तार किया है। कंपनी की ओर से Nova 6, Nova 6 5G और Nova 6 SE टेक मंच पर पेश कर दिए गए हैं। Nova 6 और Nova 6 5G जहां ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च हुए हैं वहीं Nova 6 SE को कंपनी ने चौकोर शेप के क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर उतारा है। ये तीनों ही फोन पंच होल डिसप्ले से लैस हैं एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 10 पर काम करते हैं। आईये नज़र डालते हैं Huawei Nova 6 SE पर।
क्वॉड कैमरा
Huawei Nova 6 SE इस सीरीज़ का अकेला ऐसा फोन है जो क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर यह कैमरा सेटअप चौकोर आकार में दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस तथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए Huawei Nova 6 SE में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Huawei Nova 6 SE
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Huawei Nova 6 SE 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 10 आधारित ईएमयूआई 10 पर पेश हुआ है जो हुआवई के ही किरीन 810 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एआरएम माली-जी52 एमपी6 जीपीयू दिया गया है।
Huawei Nova 6 SE को 8 जीबी की रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। यह फोन भी सीरीज़ के अन्य स्मार्टफोंस की ही तरह साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। Huawei Nova 6 SE एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 40वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4200एमएएच की बैटरी दी गई है। चीनी बाजार में यह फोन ब्लैक, पिंक और ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 2199 युआन यानि तकरीबन 22,300 रुपये है।