हुआवई दिसंबर की 17 तारीख को टेक मंच पर इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरे वाला अपना पहला स्मार्टफोन नोवा 4 लॉन्च करने वाली है। इस फोन के अलावा हाल ही में कंपनी के एक और नए फोन एन्जॉय 9 की जानकारी सामने आई थी वहीं अब एक खबर और मिली है कि कंपनी अपनी पी सीरीज़ के भी नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हुआवई के इस नए फोन को चीनी बेंचमार्किग साइट पर देखा गया है तथा आने वाले हफ्तों में कंपनी इसे हुआवई पी स्मार्ट (2019) नाम के साथ लॉन्च कर सकती है।
हुआवई पी स्मार्ट (2019) को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखा गया है जहां यह फोन कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट है। गीकबेंच पर हुआवई का यह फोन पीओटी-एलएक्स1 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले हुआवई के इसी फोन को अमेरिकी साइट एफसीसी पर भी देखा गया था जहां फोन का मॉडल नंबर पीओटी-एलएक्स3 था। ये दोनों लिस्टिंग हुआवई पी स्मार्ट (2019) के अलग-अलग वेरिएंट को दर्शाती है जो अलग-अलग बाजारों में लॉन्च होगा।
गीकबेंच पर हुआवई पी स्मार्ट (2019) को एंडरॉयड 9 पाई ओएस से लैस बताया गया है। इस लिस्टिंग में जहां हुआवई के आगामी स्मार्टफोन को 3जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है वहीं एफसीसी पर हुआवई पी स्मार्ट (2019) को 4जीबी रैम पर लिस्ट किया गया था। दोनों लिस्टिंग के बिनाह पर माना जा रहा है कि हुआवई अपने इस फोन को अमेरिका में जहां 4जीबी रैम पर लॉन्च करेगी वहीं चीन या अन्य बाजारों में यह फोन 3जीबी रैम पर लॉन्च किया जा सकता है।
लॉन्च से पहले ही सामने आई इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरे वाले हुआवई नोवा 4 की रियल फोटोज़
हुआवई पी स्मार्ट (2019) की ताजा लिस्टिंग के अनुसार यह फोन आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ किरीन 710 चिपसेट पर रन करेगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर जहां 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा। गीकबेंच ने हुआवई पी स्मार्ट (2019) को सिंगल-कोर में जहां 1517 स्कोर दिया है वहीं मल्टी-कोर में हुआवई पी स्मार्ट (2019) को 5535 स्कोर प्राप्त हुआ है।
18 दिसंबर को लॉन्च होगा लेनोवो ज़ेड5एस, इसमें होगा इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरा तथा 3 रियर कैमरा सेंसर
आपको बता दें कि आने वाली 18 दिसंबर को हुआवई नोवा 4 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। नोवा 4 की सबसे बड़ी खूबी इसका सेल्फी कैमरा होगा। इस फोन में डिसप्ले के उपर बाईं ओर एक छोटा सा ‘छेद’ दिया गया है। फोन के इस छेद में ही सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। हुआवई नोवा 4 में मौजूद इन-डिसप्ले सेल्फी कैमरा फोन बॉडी व नॉच से दूर फोन की डिसप्ले के बीच में होगा। इस कैमरे के चारों ओर फोन की स्क्रीन मौजूद रहेगी।