टेक कंपनियां नॉच डिसप्ले के चलन के बाद वॉटरड्रॉप नॉच, हेलो नॉच, ड्यूड्रॉप नॉच और पंच-होल डिसप्ले पर स्मार्टफोन पेश करने लगी है। पिछले कुछ दिनों में पता चला है कि शाओमी और रियलमी भी ऐसे फोन लाने की तैयारी कर रही है जिनमें पॉप-अप कैमरा दिया जाएगा। इस लिस्ट में हुआवई का नाम भी सामने आया था कि कंपनी Huawei P Smart Z नाम के साथ नया फोन लॉन्च करेगी जो पॉप-अप सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा। वहीं आज इस फोन को शॉपिंग साइट अमेज़न पर लिस्ट कर दिया गया है जहां फोन की पूरी जानकारी उजागर हो गई है।
ऐसी होगी लुक
Huawei P Smart Z को हालांकि अभी कंपनी की ओर से आफिशियल नहीं किया गया है लेकिन अमेज़न इटली पर यह फोन फोटो और स्पेसिफिकेशन्स से साथ लिस्ट हो गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि यह फोन पूरी तरह से बेजल लेस फोन है जिसके उपरी बाईं ओर पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मौजूद है।
फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। फोटो से पता चला है कि Huawei P Smart Z का रियर कैमरा एआई तकनीक से लैस है। फोन के बैक पैनल पर फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसी तरह फोन के नीचले पैनल पर यूएसबी पोर्ट के साथ 3.5एमएम जैक भी दिया गया है।
यह होगी स्पेसिफिकेशन्स
अमेज़न इटली पर Huawei P Smart Z की सभी स्पेसिफिकेशन्स भी मौजूद है। इस लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.59-इंच की फुलएचडी+ बड़ी डिसप्ले पर लॉन्च बाजार में दस्तक देगा। अमेज़न के अनुसार यह फोन एंडरॉयड 9 पाई ओएस के साथ ईएमयूआई 9 पर पेश किया जाएगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Huawei P Smart Z में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का किरीन 710 चिपसेट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Huawei Mate 30 Pro चार रियर कैमरे और सुपरचार्ज टेक्नॉलजी के साथ होगा लॉन्च
हुआवई की ओर से P Smart Z को 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया। फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Huawei P Smart Z के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया हैै। यह भी पढ़ें : 15 मई को लॉन्च होगा रियलमी का पहला पॉप-अप कैमरे वाला फोन Realme X, साथ आएगा Realme X Youth Edition
इसी तरह सेल्फी के लिए Huawei P Smart Z एफ/2.2 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम और 4जी एलटीई के साथ ही इस फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,000एमएएम की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। अमेज़न की वेबसाइट पर इस फोन को ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर में लिस्ट किया गया है तथा फोन की कीमत 279 यूरो यानि तकरीबन 21,500 रुपये बताई गई है।