Huawei ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Huawei P50 series को टीज किया है। कंपनी ने कल चीन में अपने एक इवेंट में HarmonyOS के साथ साथ MatePad सीरीज के टैबलेट को लॉन्च किया है। इस दौरान कंपनी ने Huawei P50 सीरीज को टीज किया है। हुवावे के इस टीजर ने Huawei P50 सीरीज को लेकर पहले आए लीक रिपोर्ट्स पर मोहर लगा दी है। हुवावे के शेयर Huawei P50 सीरीज में दो बड़े गोल कैमरा सेटअप दिखाई दे रहे हैं। यह कैमरा डिजाइन अब तक का सबसे अनोखा कैमरा मॉड्यूल है।
Huawei P50
फिलहाल यह साफ नहीं है कि हुवावे अपनी अपकमिंग P50 सीरीज के किस मॉडल में इस कैमरा मॉड्यूल को देगा। संभव है कि हुवावे इस कैमरा मॉड्यूल को स्टेंडर्ड वर्जन में ऑफर न करें। टीजर इमेज को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि दो बड़े राउंड कैमरा मॉड्यूल में ऊपर वाले मॉड्यूल में दो कैमरा और दूसरे राउंड में एक पेरिस्कोप जूम लेंस और LED फ्लैश दिया गया है। इसके साथ ही कैमरा मॉड्यूल में LEICA लोगो की झलक भी देखने को मिलती है। यानी हुवावे के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एक बार फिर से जर्मन कंपनी के कैमरा ऑफर किए जा सकते हैं। यह भी पढ़ें : 5G की ताकत और 8GB रैम के साथ आया Samsung Galaxy Book Go, लुक Apple MacBook की तरह
也许听起来很奇怪,但骁龙 888 4G 可能真的来了
以及未告知发布日期的原因🤔 #HuaweiP50Series pic.twitter.com/Iqpp9nEmjA— Teme (特米)😷 (@RODENT950) June 2, 2021
Huawei के सीईओ Yu Chengdong ने अपकमिंग फ्लैगशिप P50 सीरीज को टीज करते हुए इसके लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की है। Huawei P50 series के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये Huawei के इन-होम Kirin चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। हुवावे के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के एक फोन को Qualcomm के प्रोसेसर के साथ भी पेश किया जा सकता है। कंपनी ने अपनी लेटेस्ट MatePad लाइअप की टैब को क्वालकॉम चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।
टिपस्टर Teme (@RODENT950) के मुताबिक, हुवावे के फ्लैगशिप स्मार्टफोन का 4G वर्जन को Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।
यह पहली बार नहीं है कि Huawei P50 सीरीज के Snapdragon चिपसेट के साथ लॉन्च होने की बात सामने आ रही है। पिछले साल नंबर में Qualcomm ने ऐलान किया था कि वह हुवावे को चिपसेट सप्लाई करेगा। हालांकि कंपनी का कहना था कि वह सिर्फ 4G चिपसेट सप्लाई करेगा।