Huawei इस हफ्ते 19 सितंबर को अपनी फ्लैगशिप सीरीज Mate 30 को लॉन्च करेगी। वहीं, अब कंपनी ने नए फोन का पेटेंट सामने आया है। इस पेटेंट को European Union Intellectual Property Office में स्पॉट किया गया है। पेटेंट में देखा गए फोन में फ्लिप कैमार डिजाइन है जो कि हम ASUS 6Z स्मार्टफोन में देख चुके हैं।
पेटेंट के अनुसार फोन में ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें एलईडी फ्लैश भी होगी। फोन का रियर कैमरा ही फ्रंट कैमरा का काम करेगा। इस फ्लिप कैमरा की मदद से फोन बेजल लैस डिसप्ले के साथ आएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस डिजाइन के साथ कंपनी का अपकमिंग फोन Huawei P40 Pro हो सकता है।
इस फोन में फ्लैट डिसप्ले दिखाई गई है। वहीं, राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन दिया गया है। हालांकि, फोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।
इस पेटेंट डिजाइन को 18 जून 2019 को पोस्ट किया गया है। इसका मतलब है कि कंपनी इस फोन को जल्द ही पेश कर सकती है। पेटेंट में दिखाया गया डिजाइन और लॉन्च होने वाले फोन के डिजाइन में काफी फर्क हो सकता है।
Mate 30 सीरीज को कंपनी Munich, जर्मनी में होने वाले इवेंट के दौरान गुरुवार को पेश करेगी। Huawei के इस फ्लैगशिप डिवाइस को एंडरॉयड 10-बेस्ड EMUI 10 के साथ आ सकता है। वहीं, यूएस में बैन के चलते इस फोन में गूगल सर्विस की थोड़ी दिक्कत आ सकती है। इस सीरीज के टॉप-एंड Huawei Mate 30 Pro में कर्व नॉच डिसप्ले हो सकती है। इसके अलावा हैंडसेट में Kirin 990 SoC क्वाड रियर कैमरा सर्कुलर मॉड्यूल में होगा।