Huawei को लेकर कल ही खबर सामने आई थी कि कंपनी की ‘वाई सीरीज़’ का नया फोन Huawei Y9s इंडिया में शॉपिंग साइट अमेज़न पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग के बाद यह पुख्ता हो चुका है कि हुआवई वाई9एस जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक दे सकता है। वहीं आज हुआवई के दो और नए फोन लीक के जरिये सामने आए है। ये दोनों ही डिवाईस ‘वाई सीरीज़’ के ही हैं जिनका नाम Huawei Y6P और Huawei Y5P बताया गया है। लीक में इन दोनों ही फोन की फोटो के साथ इनकी स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर की गई है। हुआवई के ये दोनों ही फोन लो बजट में जल्द ही एंट्री लेंगे।
Huawei Y6P
हुआवई वाई6पी की बात पहले करें तो लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.3 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। लीक में शेयर हुई फोटो में फोन को वॉटरड्रॉप नॉच पर बना दिखाया गया है। लीक के अनुसार यह फोन Black, Green और Purple कलर में लॉन्च होगा। इसके साथ ही फोन का डायमेंशन 159.07 x 74.06 x 9.04एमएम तथा फोन का वज़न 185 ग्राम बताया गया है। लीक के अनुसार Huawei Y6P को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 आधारित एचएमएस यानि हुआवई मोबाइल सर्विसेज़ पर लॉन्च किया जा सकता है।
वहीं प्रोसेसिंग के लिए Huawei Y6P में मीडियाटेक का हीलियो पी22 चिपसेट देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसार हुआवई का यह फोन 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। Huawei Y6P को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर बना दिखाया गया है। लीक के अनुसार यह फोन 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए हुआवई वाई6पी में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।
Huawei Y5P
हुआवई वाई5पी के बारे में कहा गया है कि यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना होगा जो 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में चौड़े बेजल्स वाली स्क्रीन होगी जिसमें किसी भी तरह की कोई नॉच नहीं दी जाएगी। लीक के अनुसार यह फोन Black, Blue और Mint कलर में लॉन्च होगा। इसके साथ ही फोन का डायमेंशन 146.5 x 70.94 x 8.35एमएम तथा फोन का वज़न 144 ग्राम बताया गया है। लीक के अनुसार Huawei Y5P को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 के साथ ही ईएमयूआई 10.1 पर लॉन्च किया जाएगा।
प्रोसेसिंग के लिए Huawei Y5P में मीडियाटेक का हीलियो पी22 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। लीक के अनुसार हुआवई का यह फोन 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। लीक में बताया गया है कि यह फोन 512जीबी की एक्ट्रनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। फोन के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात लीक में सामने नहीं आई है। वहीं पावर बैकअप के लिए हुआवई वाई5पी में 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,020एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात लीक में कही गई है।