हुआवई ने कल ही पेरिस में आयोजित एक ईवेंट में माध्यम ने तीन नए फ्लैगशिप फोन पेश किए हैं। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च हुए इन तीनों हाईएंड डिवाईस के बाद अब हुआवई ने एक और स्मार्टफोन को आॅफिशियल कर दिया है। कंपनी की ओर से हुआवई वाई7 प्राइम 2018 को पेश किया गया है। हुआवई ने हालांकि इस फोन की कीमत से अभी पर्दा नहीं उठाया है लेकिन उम्मीद की जा रहा है कि यह फोन भारतीय करंसी अनुसार 12,000 रुपये तक के बजट में लॉन्च होगा।
40एमपी+20एमपी+8एमपी के तीन रियर सेटअप के साथ लॉन्च हुआ हुआवई पी20 प्रो लॉन्च, साथ में पी20 भी
हुआवई वाई7 प्राइम 2018 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है। फोन में 1440 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.99-इंच की बड़ी फुलव्यू स्क्रीन दी गई है जिसके फ्रंट पैनल पर कोई फिजिकल बटन नहीं है। यह फोन ईएमयूआई 8.0 आधारित एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है तथा 1.4गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर रन करता है।
कंपनी की ओर से इस फोन में 3जीबी की रैम मैमोरी के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये एक्सपेंड किया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर से लैस है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
हुआवई वाई7 प्राइम 2018 एक रियल डुअल सिम फोन है जिसमें 2 सिम के साथ 1 मैमारी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन की दोनों सिम 4जी वोएलटीई सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। हुआवई वाई7 प्राइम 2018 आने वाले दिनों में अर्तराष्ट्रीय बाजार में ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।