हुआवई कंपनी ने हाल ही में अर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘वाई सीरीज़’ को पेश करते हुए दो नए स्मार्टफोन Huawei Y6p और Huawei Y5p लॉन्च किए थे। ये दोनो ही डिवाईस लो बजट में उतारे गए थे। वहीं इसी सीरीज़ का इंटरनेशनल मार्केट में विस्तार करते हुए हुआवई ने एक ओर नए स्मार्टफोन Huawei Y8p से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी की ओर से यह फोन चीनी बाजार में पेश किया गया है। हुआवई वाई8पी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है जिसकी कीमत और सेल डेट की घोषणा आने वाले दिनों में कर दी जाएगी।
डिजाईन
Huawei Y8p के लुक और डिजाईन की बात करें तो यह फोन बेजल लेस वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर बना है। डिसप्ले के उपरी ओर बीच में ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है तथा नीचली ओर थोड़ा चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर ट्रिपर रियर कैमरा दिया गया है जो वर्टिकल शेप में स्थित है। फ्लैश लाईट भी कैमरा सेटअप में ही शामिल है तथा इनके नीचे लेंस डिटेल लिखी गई है। फोन के रियर पैनल से फिंगरप्रिंट सेंसर नदारद है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन जहां दाएं पैनल पर लगे हैं वहीं लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट के साथ स्पीकर और सिम स्लॉट दिया गया है। हुआवई वाई8पी को Breathing Crystal और Midnight Black कलर में लॉन्च किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Huawei Y8p को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है तथा फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.17 प्रतिशत का है। यह डिवाईस 2440 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। हुआवई वाई8पी को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 आधारित ईएमयूआई 10.1 पर पेश किया गया है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ हुआवई के ही हाईसिलिकॉन किरीन 710एफ चिपसेट पर कार्य करता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali G51-MP4 मौजूद है। यह भी पढ़ें : 12जीबी रैम, 64एमपी कैमरा और 60एक्स ज़ूम के साथ लॉन्च होगा पावरफुल Realme X3 SuperZoom
Huawei Y8p को चीनी वेबसाइट पर 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के दो वेरिएंट्स में दिखाया गया है। ये दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं तथा दोनों ही वेरिएंट्स में मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो हुआवई वाई8पी को ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
इसके साथ ही फोन के रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अचर्पर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Huawei Y8p डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए इस फोन में 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। Huawei Y8p की कीमत और इंडिया लॉन्च के लिए कंपनी की अगली घोषणा का इंतजार करना होगा।