Huawei ने कल ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘नोवा 7 सीरीज़’ को पेश करते हुए एक साथ तीन नए स्मार्टफोन Huawei Nova 7, Nova 7 Pro और Nova 7 SE लॉन्च किए हैं। ये तीनों फोन फोन हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस है जिन्होंने फ्लैगशिप सेग्मेंट में एंट्री ली है। ये डिवाईस अभी चीनी बाजार में लॉन्च हुए हैं जो आने वाले दिनों में अन्य मार्केट्स में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। नोवा 7 सीरीज़ के ग्लोबल होने से पहले ही अब हुआवई के एक नए डिवाईस की डिटेल्स भी सामने आ रही है। इस फोन को नाम Huawei Y8s बताया गया है जो आने वाले दिनों में लो बजट सेग्मेंट में एंट्री लेगा।
Huawei Y8s की जानकारी जीएसएम एरिना वेबसाइट से जरिये मिली है। इस वेबसाइट पर फोन की फोटो को शेयर किया गया है। फोटो में फोन के फ्रंट और बैक पैनल को दिखाया गया है जिससे फोन की लुक व डिजाईन की जानकारी मिली है। इस रिपोर्ट में हुआवई वाई8एस के नाम का खुलासा करने के साथ ही बताया गया है कि कंपनी जल्द ही इस डिवाईस को टेक मंच पर उतार सकती है। हालांकि रिपोर्ट में फिलहाल Huawei Y8s की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने नहीं आई है।
Huawei Y8s
हुआवई वाई सीरीज़ के इस आगामी फोन की बात करें तो इसे नॉच के शुरूआती स्टाईल पर बना दिखाया गया है। फोन की स्क्रीन बेजल लेस है जिसमें उपरी की ओर चौड़ी रेग्यूलर नॉच दी गई है। इस नॉच में दो सेंसर नज़र आ रहे हैं। हालांकि यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि ये दोनों कैमरा सेंसर्स ही हैं या फिर एक कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाईट है। इसी तरह फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें फ्लैश भी मौजूद है।
Huawei Y8s का रियर कैमरा सेटअप पैनल के उपनी बाईं ओर स्थित है। इस सेटअप में दो कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाईट एक ही कतार में वर्टिकल शेप में दिए गए हैं। इस कैमरा सेटअप के दाईं ओर सेंसर डिटेल लिखी गई है। यहां पर 48MP AI Camera अंकित है जो साफ करता है कि हुआवई का यह लो बजट फोन 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर सेंसर के साथ लॉन्च होगा। फोन के बैक पैनल पर राउंड शेप फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसी तरह पैनल के नीचली ओर वर्टिकल शेप में Huawei की ब्रांडिंग लगी है।
Huawei Nova 7 Pro
हुआवई नोवा 7 प्रो कंपनी की लेटेस्ट सीरीज़ का सबसे बड़ा मॉडल है। इस फोन को 2340 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.57 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो डुअल पंच-होल सपोर्ट करता है। यह फोन भी एंडरॉयड 10 आधारित ईएमयूआई 10.1 पर पेश किया गया है जो हुआवई के 5G चिपसेट किरीन 985 पर रन करता है। इस फोन को कंपनी की ओर से 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है।
Huawei Nova 7 Pro को भी कंपनी ने क्वॉड रियर कैमरे पर लॉन्च किया है। फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ ओआईएस व 50x डिजीटल ज़ूम वाला 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस और 8 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के अन्य सेंसर मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन भी 40वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।