Huawei Y9 Prime 2019 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री 7 अगस्त से शुरू होगी। इस डिवाइस को इंडिया में सिर्फ 4GB रैम व 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। हालांकि, हमें उम्मीद थी कि कंपनी इस फोन को ग्लोबल मार्केट की तरह दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। वहीं, अब आने वाले समय में भी इस हैंडसेट का 64जीबी वेरिएंट इंडिया में नहीं आएगा।
Huawei Y9 Prime 2019 के लॉन्च के समय 91mobiles से कंपनी के अधिकारी ने बात करते हुए बताया कि वह भारत में इस हैंडसेट का 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट पेश नहीं करेगी। वहीं, हुवावे वाई9 प्राइम 2019 को ग्लोबल मार्केट में मई महीने में लॉन्च किया गया था। ग्लोबल मॉडल में इनबिल्ट स्टोरेज के दो ऑप्शन हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। वहीं, Huawei Y9 Prime 2019 कंपनी का इंडिया में पहला पॉप-अप सेल्फी वाला फोन है, जिसे 15,990 रुपए में लॉन्च किया गया है। इसे भी पढ़ें: 5 कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Huawei Nova 5i Pro, 8जीबी रैम के साथ है 4000एमएएच बैटरी
Huawei की Y सीरीज का यह स्मार्टफोन Oppo K3 और Realme X जैसे हैंडसेट को चुनौती देगा। हुआवई वाई9 प्राइम 2019 में पॉप-अप सेल्फी कैमरा है। आइए अब आगे आपको Y9 प्राइम 2019 की भारत में इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Huawei Y9 Prime (2019) की बात करें तो इसमें 6.59-इंच फुल-एचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 710F चिपसेट और माली-जी51 एमपी4 जीपीयू दिया गया है। कंपनी ने इसे 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है। डिवाइस ईएमयूआई बेस्ड है तो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 9.0 पाई पर आधारित है। इसे भी पढ़ें: Huawei Mate X के पोस्टर आए सामने, लॉन्च होने वाला है कंपनी का पहला फोल्डेबल फोन
अगर बात करें फोन के कैमरा की तो Huawei Y9 Prime (2019) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट के रियर में 16-मेगापिक्सल एफ/1.8 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल एफ/2.4 डेप्थ सेंसिंग यूनिट है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल पॉप-अप शूटर सेल्फी है। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।