मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Huawei जल्द ही अपना पहला पॉप अप सेल्फी कैमरा वाला फोन भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस फोन के माध्यम से कंपनी मार्केट में पहले से मौजूद फोन जैसे OPPO K3, Redmi K20 और Realme X को टक्कर देने की कोशिश करेगी।
कंपनी ने किया कंफर्म
हाल ही में अमेजन इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर एक टीजर पोस्ट किया है, जिससे यह कंफर्म होता है कि कंपनी 1 अगस्त को Huawei Y9 Prime 2019 लॉन्च करेगी। वहीं, कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो टीजर जारी कर इस बात की पुष्टी कर दी की जल्द ही डिवाइस को पेश किया जाएगा।
कीमत
हालांकि, भारत में इस फोन की कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। डिवाइस को मिडनाइट ब्लैक, एमराल्ड ग्रीन और सेफायर ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसे 19,000 रुपए के आस-पास पेश कर सकती है।
“Pop” is omnipresent. Right from the universe to your phones, #Huawei will bring you the most POPular popup phone ever.
Ready to #PopUp? Stay Tuned.
Know more: https://t.co/zTsbmmdMyS#ComingSoon pic.twitter.com/aCh5ycRiPq— Huawei India (@HuaweiIndia) July 21, 2019
डिसप्ले
इंडिया से पहले यह फोन दूसरे कई देशों में सेल के लिए उपलब्ध है। इससे फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी हमें पहले ही पता है। Huawei Y9 Prime (2019) में 6.59-इंच फुल-एचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट और माली-जी51 एमपी4 जीपीयू दिया गया है।
रैम व स्टोरेज
इसके साथ ही फोन के दो वेरिएंट-4जीबी रैम+ 64जीबी और 4जीबी रैम+ 128जीबी स्टोरेज है। हालांकि, इंडिया में इसकी स्टोरेज और रैम वेरिएंट को अलग पेश किया जा सकता है। डिवाइस ईएमयूआई बेस्ड एंडरॉयड 9.0 पाई पर आधारित है। इसके साथ ही फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
कैमरा और बैटरी
अगर बात करें फोन के कैमरा की तो Huawei Y9 Prime (2019) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट के रियर में 16-मेगापिक्सल एफ/1.8 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल एफ/2.4 डेप्थ सेंसिंग यूनिट है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल पॉप-अप शूटर सेल्फी है। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।