Huawei ने इस महीने की शुरूआत में ही इंडिया बाजार में अपना नया प्रोडक्ट पेश करते हुए Y9 Prime 2019 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। 15,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ यह शानदार स्मार्टफोन कल से देश में अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा जो अमेज़न प्राइम पर आयोजित होगी। वहीं Huawei Y9 Prime की ऑनलाईन सेल शुरू होने से पहले ही कंपनी ने बता दिया है कि आने वाली 12 अगस्त से यह स्मार्टफोन देश के ऑफलाईन बाजार में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Huawei Y9 Prime 2019 को इंडिया में 15,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह फोन कल जहां अमेज़न पर सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा वहीं 8 अगस्त से फोन की ऑनलाईन सेल शुरू हो जाएगी। वहीं आज से यह स्मार्टफोन देश में ऑफलाईन बाजार में भी प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। Huawei Y9 Prime को देश में तकरीबन 1,000 रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा जो आने वाली 12 अगस्त के बिक्री के लिए मुहैया होगा।
ये हैं ऑफर्स
Huawei Y9 Prime को यदि ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर आज से प्री-बुक कराते हैं तो कंपनी की ओर से 4,598 रुपये की कीमत वाले Huawei Sport BT headphone और 15,600mAh powerbank ग्राहकों को मुफ्त दिए जाएंगे। इस फोन को एमार्ल्ड ग्रिन और सफायर ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह अमेजन से फोन की खरीदारी करने पर 500 रुपये कैशबैक प्राप्त होगा।
Huawei Y9 Prime
फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.59-इंच फुल-एचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 710F चिपसेट और माली-जी51 एमपी4 जीपीयू दिया गया है। कंपनी ने इसे 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है। डिवाइस ईएमयूआई बेस्ड है तो एंडरॉयड 9.0 पाई पर आधारित है।
अगर बात करें फोन के कैमरा की तो Huawei Y9 Prime (2019) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट के रियर में 16-मेगापिक्सल एफ/1.8 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल एफ/2.4 डेप्थ सेंसिंग यूनिट है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल पॉप-अप शूटर सेल्फी है। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।