Huawei ने चुपचाप अपने Y9 Prime (2019) स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए Y9 Prime (2018) का ही अग्रेडेड वर्जन है। वहीं, यह ब्रांड का दूसरा फोन है, जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इससे पहले कंपनी ने हाल ही में अपना पहला पॉप-अप सेल्फी वाला फोन P Smart Z पेश किया था।
Huawei Y9 Prime (2019) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, फोन में Kirin 710 प्रोसेसर मौजूद है। इसके अलावा डिवाइस सभी फीचर्स के साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हैं।
Huawei Y9 Prime (2019) की स्पेसिफिकेशन्स
Huawei Y9 Prime (2019) की बात करें तो इसमें 6.59-इंच फुल-एचडी+ डिसप्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट और माली-जी51 एमपी4 जीपीयू दिया गया है। इसके साथ ही फोन के दो वेरिएंट-4जीबी रैम+ 64जीबी और 4जीबी रैम+ 128जीबी स्टोरेज है। डिवाइस ईएमयूआई बेस्ड एंडरॉयड 9.0 पाई पर आधारित है। इसके साथ ही फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
अगर बात करें फोन के कैमरा की तो Huawei Y9 Prime (2019) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट के रियर में 16-मेगापिक्सल एफ/1.8 प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल एफ/2.4 डेप्थ सेंसिंग यूनिट है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल पॉप-अप शूटर सेल्फी है। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
अगर बात करें Huawei Y9 Prime (2019) की कीमत की तो फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि कुछ हफ्तों में फोन सेल के लिए जाएगा।