Huawei ने कुछ समय पहले अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘वाई सीरीज़’ को बढ़ाते हुए नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी ने Huawei Y9s नाम के साथ लॉन्च किया था। वहीं, अब यह फोन इंडिया में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हालांकि, डिवाइस कब लॉन्च होगा अभी यह जानकारी साफ तौर पर सामने नहीं आई है। लेकिन, डिवाइस कुछ स्पेसिफिकेशन्स के साथ अमेजन इंडिया की साइट पर लिस्ट हो गया है।
अमेजन इंडिया की लिस्टिंग से उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस डिवाइस को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च कर देगी। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस महीने ही डिवाइस लॉन्च कर सेल के लिए पेश कर दे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लगभग 40 दिन के बाद सरकार ने ई-कॉर्मस साइट जैसे अमेजन और प्लिपकार्ट को ग्रीन और ऑरेंज जोन में गैर-जरूरी सामान की बिक्री करने की परमिशन दे दी है। इसे भी पढ़ें: Huawei P Smart 2020 की स्पेसिफिकेशन्स और रेंडर्स हुए लीक, जानें क्या होगा खास
Huawei Y9s के अलावा कंपनी Watch GT 2e smartwatch और FreeBuds 3 earbuds को भी जल्द ही इंडिया में पेश कर सकती है। वहीं हुआवई के अलावा शाओमी, रियलमी और वीवो भी इस महीने अपने फोन्स को लॉन्च कर सकते हैं।
Huawei Y9s की स्पेसिफिकेशन्स
Huawei Y9s इंडिया से बाहर पहले ही लॉन्च हो चुका है इसलिए हमें डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स का अंदाजा है। अगर बात करें फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें आपको 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो वाली अल्ट्रा फुलव्यू डिसप्ले मिलेगा जो कि 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.59-इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी स्क्रीन सपोर्ट करता है। वहीं, डिवाइस 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ हुआवई के ही किरीन 710 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसे भी पढ़ें: 48एमपी कैमरे के साथ लो बजट में लॉन्च होगा Huawei Y8s, रियल फोटो आई सामने
फोटोग्राफी के लिए Huawei Y9s के बैक पैनल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के रियर पैनल पर एफ/2.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला ही 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए Huawei Y9s एफ/2.2 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा सपोर्ट करता है।
Huawei Y9s डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करते हैं। सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए जहां Huawei Y9s साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए Huawei Y9s में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित ईएमयूआई 9.1 पर पेश रन करता है।