Huawei ने पिछले साल Huawei Y9 (2019) स्मार्टफोन को पेश किया था। वहीं, इस साल मई में कंपनी ने Huawei Y9 Prime (2019) को अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया था। वहीं, अब @ZyadAtef12 नाम के ट्विट यूजर ने इस बात Huawei Y9s स्मार्टफोन का पोस्टर जारी किया है।
वहीं, इस पोस्टर में फोन की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। पोस्टर के अनुसार Huawei Y9s में 6.59-इंच अल्ट्रा फुलव्यू नॉच-लैस डिसप्ले होगा। इसके साथ ही इसमें 48-मेगापिक्सल ट्रपल एआई कैमरा सिस्टम बैक में होगा। इसके अलावा फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज होगी। वहीं, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर होगा। इसे भी पढ़ें: 4000एमएएच बैटरी और 6 जीबी रैम पर लॉन्च हुआ Huawei Enjoy 10S
Huawei Y9s कंपनी के ऑनलाइन ब्रांड Honor का Honor 9X का रीब्रांडेड वर्जन है। हालांकि, इस फोन की लॉन्चिंग की ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को इस महीने ही लॉन्च किया जा सकता है।
Huawei Y9s की स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें Huawei Y9s की तो अब तक सामने आई लीक जानकारी के अनुसार इसमें 1080 x 2340 पिक्सल फुल एचडी+ रेज्लोयूशन डिसप्ले होगी। इसके साथ ही इसमें कंपनी का अपना Kirin 710F प्रोसेसर दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Huawei Nova 6 5G दिसंबर में हो सकता है लॉन्च, सामने आई जानकारी
इसके अलावा फोन में EMU 9.1 बेस्ड एंडरॉयड 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम होगा। वहीं, फोन में 48-मेगापिक्सल का मेन सेंसर ट्रिपल कैमरा सिस्टम में होगा। मेन सेंसर के अलावा फोन में 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर होगा। इसके अलावा फोन में 16-मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा। वहीं, हैंडसेट में 4,000mAh की बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।