भई वाह!, इस Hyundai Electric Car की बात है गजब, 90 डिग्री घूम जाते हैं चारों पहिए

इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Car) की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अब Hyundai Motor की सब्सिडियरी कंपनी Hyundai Mobis ने अपना ई-कॉर्नर मॉड्यूल पेश कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार मार्केट में इस समय मौजूद दूसरी बिजली से चलने वाली सभी कार से बिल्कुल अलग है। दरअसल, कंपनी ने इस कार में ऐसे पहिए दिए हैं जो कि 90 डिग्री तक रोटेट हो जाते हैं। इसके अलावा इसकी खासियत यह है कि कार के पहिए रोटेट होने के राइडर आसानी से गाड़ी को चला भी सकता है। वहीं, इस सुविधा के चलते कार आसानी से कम जगह में भी पार्क हो जाती है।

आपको याद दिला दें कि इस इलेक्ट्रिक कार को सबसे पहले लाग वेगास में आयोजित हुए CES 2018 में दिखाया गया था। हालांकि, उस समय कंपनी ने इस कार को एक कॉन्सेप्ट सिस्टम पर बेस्ड बताया था। लेकिन, अभी भी कार अपने शुरुआती दौर में है। कंपनी ने अब इसका एक प्रोटोटाइप पेश किया है। पिछले तीन सालों में हुंडई मोबिस ने इसे एक प्रैक्टिकल प्रोडक्ट बनाने के लिए डिज़ाइन को रिन्यू किया है। इसे भी पढ़ें: लंदन में चलने वाली यह स्टाईलिश Taxi, अब दौड़ेगी भारत की सड़कों पर बनकर Electric Car

Top 5 most affordable cheapest electric cars in India

कंपनी ने कहा कि एक बार इसकी विश्वसनीयता पूरी हो जाने के बाद हुंडई मोबिस इसका मास प्रोडक्शन शुरू करेगी। साल 2023 तक सियोल स्थित फर्म चार ई-कॉर्नर मॉड्यूल को इकट्ठा करने के लिए एक स्केटबोर्ड का निर्माण करना चाहती है, जिसका लक्ष्य दो साल बाद सेल्फ-ड्राइविंग वाहनों के साथ विलय करना है। हालांकि इस कार का इंडिया में आना कब तक मुमकिन होगा इस बारे में कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki भी ला रही है अपनी Electric Car, कीमत रहेगी कम! अब बदलेगा Electric Vehicle का बाजार

लेटेस्ट वीडियो

बता दें कि ई-कॉर्नर मॉड्यूल 90 डिग्री तक घूम सकता है। यह फीचर वाहन को यूनीक व्हीकल मूवमेंट करने देता है। इससे वाहन क्रैब मोड या अपनी जगह पर खड़े-खड़े पूरी तरह रोटेट होने जैसी सुविधा देता है।

LEAVE A REPLY