इलेक्ट्रिक कार की बढ़ती डिमांड को देखते हुए जल्द ही भारत की सड़कों पर Hyundai की बिजली से चलने वाली एक नई Electric Car देखे को मिल सकती है। दरअसल, सामने आ रही रिपोर्ट्स की माने तो इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में Hyundai अपनी नई SUV Ioniq 5 को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी कोई ऐलान कर सकती है। वहीं, कुछ दिन पहले चेन्नई में इस Electric Car Hyundai Iioniq 5 को टेस्टिंग के दौरान सड़क पर स्पॉट किया गया है। टेस्टिंग में कार का स्पॉट होने का मतलब लगाया जा रहा है कि अब यह कार लॉन्च से ज्यादा दूर नहीं है।
Hyundai Ionic 5 Electric Car
सड़कों पर स्पॉट हुई इस कार की तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि यह कार काफी एडवांस और शानदार डिजाइन के साथ आने वाली है। वहीं, अभी इस कार का लुक हिडेन एलईडी टेललाइट के कारण काफी बोल्ड लग रहा है। कंपनी इस एसयूवी में बेस्ट ऐरोडाइनैमिक्स के लिए पहली बार क्लैमशेल हुड ऑफर कर रही है, जो पैनल के बीच के गैप्स को कम कर देता है। आपको बता दें कि Hyundai की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का ग्लोबल इसी साल फरवरी में पेश किया गया था। इसे भी पढ़ें: ये है Tata की सबसे सस्ती Electric Car, महज 97 पैसे में देती है 1 Km की रेंज
Ioniq 5 इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित है। यह दो बैटरी ऑप्शन के साथ आता है – 58 kWh और 72.6 kWh, जो 480 किमी तक की अधिकतम रेंज (WLTP साइकिल) की पेशकश करता है। वहीं, ग्राहक सिंगल-मोटर या डुअल-मोटर संस्करण के बीच चयन करने का ऑप्शन मिलता है। बेस वर्जन एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो पिछले पहियों को चलाती है। इसका आउटपुट 165 बीएचपी और 350 एनएम है। यह 8.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसे भी पढ़ें: 220KM की रेंज के साथ Hyundai ला रही Electric Car, Tata Nexon EV से हो मुकाबला
लेटेस्ट वीडियो
इसके अलावा 72.6 kWh बैटरी द्वारा संचालित सिंगल-मोटर वर्जन 480 किमी तक की रेंज प्रदान करता है। इलेक्ट्रिक मोटर का आउटपुट 211 बीएचपी और 350 एनएम है। डुअल-मोटर वर्जन 298 बीएचपी और 605 एनएम पैक करता है और 5.2 सेकंड में 100 किमी / घंटा तक पहुंचने का दावा किया जाता है।