भारतीय इलेक्ट्रिक मार्केट में खलबली मचाते हुए हुंडई ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल Hyundai IONIQ 5 को Auto Expo 2023 में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बड़े इवेंट के दौरान ई-कार की कीमत का भी खुलासा कर दिया है। वहीं, इंडिया में इस ई-कार की बुकिंग लॉन्च से पहले ही शुरू हो चुकी है। इसके लिए ग्राहकों को 1 लाख रुपये की कीमत चुकानी होगी। आइए आगे आपको इसकी कीमत के साथ ही फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं।
प्राइस
Hyundai Ioniq 5 को Auto Expo 2023 में इसे बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान ने लान्च किया है। इस कार को दुनिया के सामने पेश करने के साथ ही इसकी कीमतों के बारे में भी खुलासा किया गया है। Hyundai Ioniq इलेक्ट्रिक एक्स्यूवी कार की कीमत 44.95 लाख रखी गई है। हालांकि, यह कीमत पर पहले 500 ग्राहक बुक कर सकते हैं।
हाई-लेवल मिलेंगे फीचर्स
अगर बात करें Hyundai IONIQ 5 की तो कंपनी ने इसे E-GMP (इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) पर बनाया है और यह पहला मॉडल पंप-टू-प्लग रिवोल्यूशन को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। खास फीचर्स के तौर पर Hyundai IONIQ 5 में 21 Hyundai SmartSense (लेवल 2 ADAS) दिए गए हैं। इसे भी पढ़ें: इस Electric Car ने बजाई सबकी पुंगी!, खरीदने के लिए उमड़ पड़ी हजारों की भीड़
सुरक्षा का होगा पूरा इंतजाम
डाइमेंशन की बात करें तो Hyundai Ioniq 5 की लंबाई 4,635mm, चौड़ाई 1,890mm और ऊंचाई 1,625mm है। मॉडल का व्हीलबेस 3,000mm है। मॉडल तीन कलर ऑप्शन- मैट ग्रेविटी गोल्ड, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में सेल किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा को देखते हुए Hyundai Ioniq 5 में छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, VESS, EPB, MCB और सभी चार डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे।
It’s time to power your world and explore unlimited possibilities with #Hyundai #IONIQ5 the all-electric SUV. It is here to redefine the world of EV’s with its intelligent technology and innovative sustainability.
Know more: https://t.co/iWdacNlE2b#HyundaiIndia #ILoveHyundai pic.twitter.com/NnOI8W8Pf2
— Hyundai India (@HyundaiIndia) January 11, 2023
Hyundai Ioniq 5 में ‘पैरामेट्रिक पिक्सेल’ एलईडी हेडलैंप, इंटीग्रेटेड स्किड प्लेट्स के साथ फ्रंट और रियर बंपर, एक्टिव एयर फ्लैप्स (AAF), 20-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, एलईडी टेल लाइट्स, शार्क-फिन एंटीना, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और रेक्ड रियर विंडशील्ड दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Upcoming Electric Cars 2023: धमाल मचाने आ रही हैं ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानें कीमत और लॉन्च डेट!
18 मिनट में होगी 80 प्रतिशत चार्ज
Hyundai Ioniq 5 में 72.6kWh का बैटरी पैक है जो 214bhp का पावर आउटपुट और 350Nm का टार्क प्रदान क करता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को एक बार चार्ज करने पर 631 किमी की एआरएआई-सर्टिफिकेशन रेंज प्राप्त होगी। इसके अलावा ग्राहक कंपनी के 350kw डीसी चार्जर का उपयोग करके केवल 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत की फास्ट चार्जिंग क्षमता है।
बड़ी स्क्रीन से है1 लैस
Hyundai Ioniq 5 में दो 12.3-इंच स्क्रीन (इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट के लिए एक-एक यूनिट) है। इसके अलावा इसमें आठ-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक पावर्ड टेलगेट, हीटेड और हवादार फ्रंट सीट्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जिंग दी गई है।