Electric Vehicles तेजी से इंडिया में अपने पैर पसार रहे हैं। Electric Car हो, Electric Bike हो या फिर Electric Scooter, लोग अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से बिजली से चलने वाहन खरीदने लगे हैं। पेट्रोल-डीजल के महंगे दामों ने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल में वृद्धि की है और आने वाले कुछ ही सालों में EV मार्केट इंडिया में अपनी पकड़ और भी मजबूत करने वाली है। इन सबके बीच एक बड़ी खबर आई है कि Hyundai Motor India देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बाजार में ₹4,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश करने जा रही है और कंपनी तकरीबन आधा दर्जन नए इलेक्ट्रिक वाहन भारत में लॉन्च करेगी।
Hyundai का EV Plan
ईटी के हवाले से खबर मिली है कि हुंडई मोटर भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेग्मेंट में अपनी पैठ बनाना चाहती है। कंपनी साल 2028 तक इंडिया में 6 नए Electric Vehicles लॉन्च करेगी और बिजली से चलने वाले ये सभी वाहन अलग-अलग सेग्मेंट में उतारे जाएंगे। बकौल हुंडई मोटर इंडिया एमडी एसएस किम आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ऑटोमोटिव मार्केट के बड़ा हिस्सा बनने वाले हैं। इसी कड़ी में Hyundai कंपनी भी अपने इस सेग्मेंट के लिए 6 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी जो इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ही चार्जिंग स्टेशन तथा बैटरी निर्माण में भी लगाया जाएगा।
Maruti भी कर चुकी है Electric Vehicles का ऐलान
हुंडई से पहले मारुति सुजुकी भी यह घोषणा कर चुकी है कि कंपनी इंडिया में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। Maruti Electric Car कीमत के मामले में सस्ती होगी क्योंकि कंपनी अपने बयान में यह कह चुकी है कि EV ecosystem की बहुत सी चीजें अलग-अलग कंपनियां बना रही हैं और ऐसे में batteries, charging infrastructure और electric supply जैसे पार्ट्स को दूसरी कंपनियों द्वारा बनाए जाने की वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल की कॉस्ट बढ़ जाती है। Maruti अपनी Electric Car को साल 2025 तक ही लॉन्च करेगी और इसके लिए पहले अपना खुद का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी।

Hyundai Ioniq 5 Electric Car
यहां बताते चलें कि कुछ दिनों पहले चेन्नई की सड़कों पर हुडंई की आईकॉनिक्यू 5 इलेक्ट्रिक कार को देखा जा चुका है। यह कार फिलहाल टेस्टिंग स्टेज पर है जो बेहद जल्द मार्केट में कदम रख सकती है। इस कार का ग्लोबल मॉडल 58 kWh और 72.6 kWh बैटरी सपोर्ट करता है जो 480 किमी तक की अधिकतम रेंज पेश करता है। सिंगल-मोटर और डुअल-मोटर वर्ज़न में लाई गई यह इलेक्ट्रिक कार 8.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।