इंडियन टेक कंपनी आईबॉल ने देश में अपनी टैबलेट सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया टैबलेट पेश कर दिया है। आईबॉल की ओर से स्लाइड ब्रेस-एक्सजे टैबलेट बाजार में उतारा गया है जिसकी कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। 4जी वोएलटीई सपोर्ट करने वाला यह टैबलेट आॅफलाईन तथा आॅनलाईन दोनों प्लेटफार्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगा तथा इसे ब्रोंज गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा।एक्सक्लूसिव: सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9+ का 128जीबी मॉडल भी भारत में होगा उपलब्ध
आईबॉल ब्रेस-एक्सजे टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह टैबलेट 10.1-इंच की बड़ी आईपीएस एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। आईबॉल का यह टैबलेट एंडरॉयड 7.0 नुगट आधारित है तथा 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है।
कंपनी की ओर से इस टैबलेट में 3जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। टैबलेट की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो इसके बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
गूगल मई में पेश कर देगा अपना नया एंडरॉयड ‘पी’, पहले से भी एडवांस होगा यह वर्ज़न
आईबॉल ब्रेस-एक्सजे टैबलेट 4जी वोएलटीई के साथ ही बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। वहीं टैबलेट में माइक्रो-एसडीएमआई पोर्ट भी दिया गया है। आईबॉल का यह टैबलेट 22 भारतीय भाषाओं में प्रोसेस करने में सक्षत है। इस टैबलेट में पावर बैकअप के लिए 7,800एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 12 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।