भारतीय टेलीकॉम में मची प्राइज़ वॉर के बीच कुछ कंपनियां जहां नए नए आर्कषक प्लान पेश कर रही हैं वहीं कुछ आॅपरेटर्स अपने मौजूदा प्लान्स में समान कीमत पर अतिरिक्त फायदा दे रहे हैं। इस कड़ी में आइडिया सेल्युलर ने भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए 109 रुपये का नया प्लान पेश किया है। अनलिमिटेड कॉल और डाटा वाले इस प्लान के साथ आइडिया रिलांयस जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लक्ष्य के साथ बाजार में उतरी है।
आइडिया के 109 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह प्लान सिर्फ प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही पेश किया गया है। आइडिया के इस नए प्लान की वैधता 14 दिनों की है। इस प्लान में अंतर्गत 14 दिनों के लिए हर दिन 1जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है, जो 4जी व 3जी दोनों नेटवर्क पर चलेगा। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड नेशनल व रोमिंग कॉल भी दी जा रही है।
आइडिया के इस प्लान में मिलने वाली अनलिमिटेड कॉल का यूज़ ग्राहक 1 दिन में अधिकतम 250 कॉल तक ही कर पाएंगे तथा प्रतिदिन 250 मिनट के साथ ही एक हफ्ते में की जाने वाली वॉयस कॉल की लिमिट 1,000 मिनट होगी। इन वॉयस कॉल के यूज़ हो जाने के बाद यूजर्स को 1 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क देना होगा।
बीएसएनएल ने लॉन्च किए 2 नए प्लान, अब 319 रुपये में करे सकेंगे 90 दिनों तक जी भर के बात
आइडिया के इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि आइडिया का ओर से यह नया प्लान अभी पूरे देश में लागू नहीं किया गया है। फिलहाल इस प्लान का लाभ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, गुजरात, हरियाणा और कर्नाटक सर्कल में ही उपलब्ध है।