रिलायंस जियो की ओर से खबर आई थी कि अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए कंपनी 8जीबी 4जी डाटा फ्री दे रही है। वहीं अब जियो के बाद आइडिया के खेमे से भी मुफ्त डाटा की सूचना आ रही है। आइडिया अपने कस्टमर्स को 4जी वोएलटीई सर्विस का लाभ देने के साथ ही 10जीबी 4जी इंटरनेट डाटा बिल्कुल मुफ्त दे रही है। जियो द्वारा दिए जा रहे 8जीबी डाटा में जहां 4 दिन की वेलिडिटी दी जा रही थी वहीं आइडिया की ओर से मिलने वाला 10जीबी डाटा बिना किसी वेलिडिटी के मिल रहा है।
दरअसल आइडिया ने देश के 6 बड़े टेलीकॉम सर्किल्स में अपनी 4जी वोएलटीई सर्विस लॉन्च कर दी है। कल यानि 2 मई से गुजरात, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश व तेलांगना, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र व गोवा सर्किल में आइडिया की वोएलटीई सेवा शुरू हो जाएगी। आइडिया की ओर से दिया जा रहा 10जीबी 4जी डाटा इसी वोएलटीई सर्विस की शुरूआत की खुशी में दिया जा रहा है। यदि आप भी उपरोक्त किसी सर्किल में आइडिया का नंबर यूज़ करते हैं तो नीचे बताए गए स्टैप्स के जरिये 10जीबी डाटा को फ्री पा सकते है।
1. 4जी वोएलटीई सर्पोटिड स्मार्टफोन में आइडिया की सिम का यूज़ करें।
2. स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर अपडेट करें।
3. अपडेट करने के लिए : सेटिंग्स -> सिस्टम अपडेट -> डाउनलोड एंड इंस्टाल मैन्युअली
4. अपडेट हो जाने के बाद वोएलटीई बटन को स्वीच आॅन करें।
5. किसी भी नंबर पर आइडिया नेटवर्क से पहली वोएलटीई कॉल करें।
जियो दे रहा है 8जीबी 4जी डाटा मुफ्त, जानें इसे पाने का सबसे आसान तरीका
आइडिया नेटवर्क से पहली वोएलटीई कॉल करते ही आप 10जीबी फ्री डाटा के हकदार बन जाएंगे। कंपनी की ओर से 48 घंटों के भीतर 10जीबी डाटा आपको आइडिया नंबर पर क्रेडिट कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि यह फ्री डाटा आइडिया नंबर पर पहले से जारी किसी भी टैरिफ प्लान में अपने आप जुड़ जाएगा।