रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी आइडिया भी 4जी स्मार्टफोन्स पर कैशबैक दे रही है। आइडिया ने बेशक अपना यह दॉंव थोड़ा देर से चला है, लेकिन यह चाल अन्य कंपनियों से चार कदम आगे नज़र आ रही है। जियो और एयरटेल जहां चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर कैशबैक आॅफर्स दे रही है वहीं आइडिया द्वारा पेश किया गया कैशबैक आॅफर सभी 4जी स्मार्टफोन्स पर लागू हो रहा है।
आइडिया का यह आॅफर आज 23 फरवरी से शुरू हो गया है और 30 अप्रैल तक चलेगा। इस समय के दौरान यदि कोई भी यूजर कोई भी नया स्मार्टफोन आइडिया सिम के साथ खरीदता है और उस फोन में आइडिया नंबर का यूज़ 36 महीनों के लिए करता है तो कंपनी की ओर से 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। आइडिया का यह कैशबैक आॅफर कंपनी के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए पेश किया गया है।
आइडिया प्रीपेड ग्राहक यदि इस आॅफर का लाभ पाना चाहते हैं तो उन्हें शुरू के 18 महीनें में कुल 3,000 रुपये का रिचार्ज कराना होगा जिसके बाद 750 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसी तरह 18 महीनें से 36 महीनों तक फिर से 3,000 रुपये का रिचार्ज कराने पर 1,250 रुपये का कैशबैक प्राप्त होगा। इसी तरह आइडिया पोस्टपेड ग्राहकों को 36 महीने तक हर माह कम से कम 389 रुपये का निरवाना प्लान चुनना होगा।
जियो से पहले एयरटेल ने किया 5जी नेटवर्क ट्रायल शुरू
आइडिया प्रीपेड ग्राहक इस आॅफर के लिए हर माह 199 रुपये का रिचार्ज भी करा सकते है। यह प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इसमें हर दिन 1.4 जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा तथा लोकल, नेशनल व रोमिंग वॉयस कॉल अनलिमिटेड फ्री दी जाएगी। वहीं साथ ही इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी प्राप्त होंगे। आइडिया का यह कैशबैक ऑफर रिलायंस जियो के ‘फुटबॉल’ ऑफर और एयरटेल के ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ ऑफर के लिए चुनौती साबित होगा।