भारतीय दूरसंचार कंपनी आइडिया ने देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को टक्कर देने के लिए इसी हफ्तें 249 रुपये का नया प्लान पेश किया है, जो प्राइस और बेनिफिट में पूरी तरह से एयरटेल के समान है। बाजार में अपनी आक्रामकता दिखाते हुए आइडिया ने अब अपने एक और प्लान के बेहद ही शानदार आॅफर्स के साथ पेश किया है। नए प्लान के तहत आइडिया सिर्फ 398 रुपये में अपने यूजर्स को 84 दिनों के लिए ढ़ेर सारा डाटा दे रही है।
आइडिया की ओर से 398 रुपये का नया प्लान पेश किया गया है। आइडिया का यह प्लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए है जो 84 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। सबसे पहले आपको बता दें कि यह प्लान आइडिया का नया प्लान नहीं है बल्कि कंपनी ने अपने पुराने प्लान में ही यूजर्स की जरूरतों के हिसाब ने नए बदलाव किए हैं। 398 रुपये वाले प्लान की वैधता पहले जहां 70 दिनों की थी वहीं यह 84 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है।
आइडिया इस प्लान के तहत 84 दिनों के लिए हर दिन 1.4जीबी इंटरनेट डाटा दे रही है। पहले इस प्लान में 70 दिनों के लिए हर दिन 1जीबी डाटा ही दिया जाता था। नए बदलावों के बाद आइडिया यूजर्स को 84 दिनों के लिए कुछ 117.6 जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा जिसका यूज़ एक दिन में 1.4जीबी की सीमा तक किया जा सकेगा।
आईडिया 249 रुपये में दे रही है 56जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मुफ्त
आइडिया 398 रुपये वाले प्लान के तहत 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी वॉयस कॉलिंग की सुविधा दे रही है जो रोमिंग में भी काम करती है। इसके साथ ही इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी प्राप्त होंगे। गौरतलब है कि अपने 398 रुपये प्लान के दम पर आइडिया जियो के 399 रुपये वाले प्लान को कड़ी टक्कर दे रही है।