इंडियन टेलीकॉम जगत में मची प्राइज़ वॉर कम होने का नाम नहीं ले रही है। रिलायंस जियो के सस्ते प्लान्स की टक्कर में अन्य सभी कंपनियां कम कीमत पर ज्यादा बेनिफिट देकर यूजर्स को लुभा रही है। इसी कड़ी में टेलीकॉम कंपनी आइडिया ने भी अपना नया प्लान पेश कर दिया है। आइडिया की ओर से 309 रुपये का नया प्लान पेश किया गया है जो अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ ही ढ़ेर सारा डाटा दे रहा है।
प्लान 309 रुपये
आइडिया का यह प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ है। इस प्लान के तहत आॅन नेटवर्क तथा आॅफ नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी वॉयस कॉल दी जा रही है।
इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है जो 3जी की स्पीड पर काम करेगा। इस तरह से आइडिया के इस प्लान में 28जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा।
साथ ही 309 रुपये के रिचार्ज पर फ्री रोमिंग कॉल भी मिल रही है तथा हर दिन के हिसाब से 100 एसएमएस मुफ्त में दिए जा रहे हैं
951 रुपये कम हुआ एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट का दाम, सिर्फ 999 रुपये में हुआ उपलब्ध
आपको बता दें कि आइडिया ने 509 रुपये का भी एक प्लान लॉन्च किया हुआ है जो उपरोक्त सभी बेनिफिट देता है। आइडिया के 509 रुपये प्लान की वेलिडिटी 84 दिनों की है।