अपने बेहतरीन टैरिफ प्लान की वजह से जियो हमेशा से सुर्खियों में रहता है। पिछले साल जहां कपनी ने फ्री में अपनी सर्विस लॉन्च कर लोगों को आकर्षित किया था। वहीं इस साल कपंनी का 100 फीसदी कैशबैक पलान काफी चर्चा में रहा। कंपनी 399 रुपये के रिचार्ज पर 400 रुपये का कैशबैक दे रही है। वहीं जियो के इस प्लान की तुल्ना में आइडिया ने भी खास आॅफर पेश किया है। आइडिया भी अपने 357 रुपए के रिचार्ज प्लान पर 100 फीसदी कैशबैक दे रहा है। यदि आप भी 357 रुपए का रीचार्ज कराते हैं तो आपको 51 रुपए के 7 आइडिया वाउचर मिलेंगे। इन वाउचर्स को आप अगले 7 रिचार्ज में रिडीम कर सकते हैं।
हालांकि इसके लिए थोड़ी नियम व शर्तें हैं । आपको एक बार में एक ही वाउचर रिडीम कराना होगा। वहीं इस वाउचर को आप 299 रुपए या इससे ज्यादा के आइडिया रिचार्ज के दौरान ही रिडीम कर सकते हैं। इस तरह 357 रुपए का रीचार्ज आपको 357 रुपये का कैशबैक मिलेगा। जियो और एयरटेल से भी बेहतर आॅफर दे रही है यह कपंनी, 187 रुपये में अनलिमिटेड कॉल व डाटा
जहां तक आॅफर की बात है तो 357 रुपये के प्लान में आपको लोकल व एसटीडी के साथ ही रोमिंग में कॉल करने अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही इस प्लान में कंपनी कर रोज 1.5जीबी 4जी डाटा भी प्रदान कर रही है। 6जीबी रैम, 128जीबी मैमोरी, एंडरॉयड ओरियो और 6-इंच की बेज़ल स्क्रीन, लॉन्च हुआ यह दमदार फोन
इस रीचार्ज को कराने वाला यूजर हर दिन 100 मैसेज भी कर सकता है। हालांकि यहां एक बात बताना और भी जरूरी है कि यदि आप माय आइडिया ऐप से या वेबसाइट से रीचार्ज कराते हैं तो ही आपको रोजाना 1.5जीबी डाटा मिलेगा। वहीं किसी दूसरे माध्यम से 357 रुपये का प्लान लेते हैं तो आपको उसे रोजाना 1जीबी डाटा ही मिलेगा। आइडिया के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
जहां तक जियो की बात है तो कंपनी 399 रुपए के रीचार्ज पर 2,599 रुपए तक का कैशबैक वाउजर दे रही है। जिसमें यात्रा डॉट कॉम और अजियो सहित कई आॅफर शामिल हैं। इसके साथ ही 50 रुपये के 8 जियो वाउचर मिलेंगे जिसे आप अगले 8 रिचार्ज में रिडीम कर सकते हैं।