इसी हफ्ते अपने यूजर्स के लिए रिलायंस जियो ने 400 रुपये के कैशबैक और 2,500 रुपये तक के बेनिफिट के साथ आर्कषक आॅफर पेश किए हैं। लेकिन टेलीकॉम बाजार में चरम पर पहॅुंच चुकी प्रतिस्पर्धा के चलते अब देश की अन्य टेलीकॉम कंपनी आइडिया भी अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ही आॅफर लेकर आई है। इस आॅफर के तहत आइडिया 400 रुपये तक का कैशबैक और 2,700 रुपये के एक्स्ट्रा बेनिफिट दे रही है।
आइडिया सेल्युलर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नया ‘मैजिक कैशबैक’ ऑफर लेकर आई है जो 10 फरवरी तक चलेगा। इस आॅफर के तहत आइडिया 398 रुपये के रिचार्ज पर 400 रुपये का कैशबैक प्रदान कर रही है। आइडिया का यह कैशबैक आॅफर जियो के आॅफर की तरह ही काम करेगा। इस आॅफर में भी कंपनी की ओर से 400 रुपये के 8 कैश वाउचर दिए जा रहे हैं, जिनकी वैल्यू 50 रुपये प्रति वाउचर है।
आइडिया के ‘मैजिक कैशबैक’ के लिए ग्राहकों को माय आइडिया ऐप या अन्य साझेदार डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए रीचार्ज कराना होगा। इन वाउचर्स को जियो ग्राहक अपने आगामी रिचार्ज के दौरान यूज़ कर सकते हैं, जिससे उन्हें हर रिचार्ज पर 50 रुपये की छूट मिलेगी। इन डिस्काउंट वाउचर का यूज़ 300 रुपये या इससे अधिक के रिचार्ज पर किया जा सकेगा। इसके साथ ही माय आइडिया ऐप से रिचार्ज कराने पर 200 रुपये का वॉलेट कैशबैक भी प्राप्त होगा।
349 रुपये में लॉन्च हुआ विश्व का सबसे सस्ता मोबाईल फोन, इंडियन कंपनी ने किया निर्माण
इसके साथ ही आइडिया की ओर से 5 शॉपिंग कूपन भी दिए जाएंगे जिनकी कुल वैल्यू 2,700 रुपये होगी। इस शॉपिंग कूपन्स का यूज़ आइडिया के पार्टनर स्टोर्स या वेबसाइट पर किया जाएगा। वहीं आइडिया के 398 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 70 दिनों के लिए हर दिन 1जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड लोकल, नेशनल और रोमिंग कॉल मिलती है।