कुछ दिनों पहले ही देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 249 रुपये नया प्लान पेश किया था। इस प्लान के तहत यूजर्स को एक महीने के लिए 56जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा था। वहीं अब एयरटेल के सामनें अन्य टेलीकॉम कंपनी आईडिया ने भी अपना दांव चला है। आईडिया की ओर से भी 249 रुपये का नया प्लान पेश किया गया है जो एयरटेल को कड़ी टक्कर दे रहा है।
आईडिया की ओर से पेश किया 249 रुपये का प्लान कंपनी के प्री-पेड ग्राहकों को लिए है। यह प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इन प्लान के अतगंर्त आईडिया की ओर से 28 दिनों के लिए हर दिन 2जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यानि एक महीने के लिए आईडिया ग्राहकों को कुल 56जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा।
28 दिनों के लिए 56जीबी डाटा देने के साथ आईडिया अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी दे रहा है। इन वॉयस कॉल का यूज़ लोकल व एसटीडी कॉल के साथ ही रोमिंग में भी फ्री रहेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को हर दिन 100 एसएमएस भी प्राप्त होंगे।
गौरतलब है कि टेलीकॉम नियमों के अनुसार इन फ्री वॉयस में एक दिन में अधिकतम 250 मिनट ही बात मुफ्त की जा सकती है। आपको बता दें कि आईडिया के इन नए प्लान की कीमत तथा फायदा पूरी तरह से एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान जैसे हैं। ऐसे में दोनों कंपनियों के सामनें चुनौती अधिक कस्टमर लुभाने की नहीं बल्कि अच्छी स्पीड पर इंटरनेट और बिना रूकावट के वॉयस कॉल देने की होगी।