कल ही हमनें भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के 187 रुपये वाले प्लान की जानकारी दी थी जिसमें कंपन 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और इंटरनेट डाटा दे रही थी। वहीं अब आइडिया ने भी अपने 198 रुपये वाले प्लान में बदलाव किए हैं और अब इस प्लान में पहले से दोगुना इंटरनेट डाटा मिल रहा है। आइडिया ने अपने इस प्लान को दिवाली के अवसर पर अक्टूबर माह में पेश किया था, जिसे अब पहले से भी बेहतर बना दिया गया है।
आइडिया का 198 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में पहले जहां 1जीबी 4जीबी इंटरनेट डाटा दिया जाता था वहीं अब इस प्लान में 1.5जीबी डाटा मिल रहा है। वहीं यदि आइडिया वेबसाइट या माय आइडिया ऐप के जरिये रिचार्ज कराया जाता है तो यूजर्स को 2.5जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। आपको बता दें कि इस प्लान के तहत मिलने वाले डाटा में प्रतिदिन की लिमिट नहीं दी गई है।
वहीं इस प्लान में मिलने वाले वॉयस बेनिफिट की बात करें तो सभी नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉलिंग फ्री दी जा रही है। ये फ्री कॉल लिमिट के साथ आएगी, जिससे एक दिन में अधिकतम 250 मिनट और एक हफ्ते में अधिकतम 1,000 मिनट की कॉल मुफ्त में कर पाएंगे। इसके साथ ही आइडिया यूजर्स अधिकतम 100 नंबरों पर ही इन फ्री कॉल का यूज़ कर सकते हैं।
आर कॉम के बाद अब बंद हो सकती है यह टेलीकॉम कंपनी, 15 हजार करोड़ का चढ़ चुका है कर्ज
मुफ्त कॉल खत्म होने के बाद जहां 1 पैसा प्रति मिनट का शुल्क चुकाना होगा वहीं फ्री डाटा खत्म होने पर डाटा का चार्ज 4 पैसा प्रमि केबी के हिसाब से देना होगा।
यदि आप बीएसएनएल के 187 रुपये वाले प्लान के बारे में जानना चाहते हैं तो (यहां क्लिक करें)