रिलायंस जियो भारत की एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो सिर्फ 4जी नेटवर्क प्रदान करती है। जियो को टक्कर देने के मकसद से आइडिया भी अपने नेटवर्क को 4जी वोएलटीई सक्षम बनाने में जुटी थी। पिछले साल से ही आइडिया लगातार अपनी 4जी वोएलटीई सर्विस बढ़ाती जा रही है। इसी कड़ी में आइडिया ने आज एक साथ 5 बड़े सर्किल्स में अपनी वोएलटीई सर्विस जारी कर दी है। और इन 5 सर्किल्स में सर्विस शुरू करने के बाद आइडिया पूरी तरह से 4जी वोएलटीई सर्विस देने वाली कंपनी बन गई है। इस खुशी में आइडिया अपने कस्टमर्स को 30जीबी 4जी डाटा भी फ्री दे रही है।
आइडिया अपने कस्टमर्स को 4जी वोएलटीई सर्विस का लाभ देने के साथ ही 30जीबी 4जी इंटरनेट डाटा बिल्कुल मुफ्त दे रही है। दरअसल आइडिया ने देश के 5 बड़े टेलीकॉम सर्किल्स में अपनी 4जी वोएलटीई सर्विस लॉन्च कर दी है। इन सर्किल्स में हिमाचल प्रदेश, ओड़िसा, असम, उत्तर पूर्व और जम्मू कश्मीर शामिल है। इस सर्किल्स में 4जी सर्विस शुरू करने के बाद आइडिया ऐसी कंपनी बन गई है जो देश के 20 सर्किल्स में अपनी 4जी वोएलटीई सर्विस दे रही है।
4जी वोएलटीई सर्विस शुरू होने की खुशी में आइडिया अपने कस्टमर्स को 30जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त दे रही है। यदि आप भी उपरोक्त किसी सर्किल में आइडिया का नंबर यूज़ करते हैं तो नीचे बताए गए स्टैप्स के जरिये 30जीबी डाटा को फ्री पा सकते है।
1. 4जी वोएलटीई सर्पोटिड स्मार्टफोन में आइडिया की सिम का यूज़ करें।
2. स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर अपडेट करें।
3. अपडेट करने के लिए : सेटिंग्स -> सिस्टम अपडेट -> डाउनलोड एंड इंस्टाल मैन्युअली
4. अपडेट हो जाने के बाद वोएलटीई बटन को स्वीच आॅन करें।
5. किसी भी नंबर पर आइडिया नेटवर्क से पहली वोएलटीई कॉल करें।
आइडिया नेटवर्क से पहली वोएलटीई कॉल करते ही आप 10जीबी फ्री डाटा के हकदार बन जाएंगे। कंपनी की ओर से 48 घंटों के भीतर 10जीबी डाटा आपको आइडिया नंबर पर क्रेडिट कर दिया जाएगा। यह डाटा प्राप्त होने के 4 हफ्ते बाद आइडिया यूजर को कंपनी की वोएलटीई सर्विस की स्पीड व कवरेज नेटवर्क इत्यादि की फीडबैक कंपनी को देनी होगी। यह फीडबैक देने पर कंपनी की ओर से और 10जीबी डाटा दिया जाएगा। इसी तरह 8 सप्ताह बीतने के बाद फिर से फीडबैक जमा करानी होगी और यूजर्स को फिर से 10जीबी 4जी डाटा मिल जाएगा।
इस तरह से आडिया कस्टमर्स को 30जीबी 4जी डाटा मुफ्त में मिलेगा तथा यह फ्री डाटा आइडिया नंबर पर पहले से जारी किसी भी टैरिफ प्लान में अपने आप जुड़ जाएगा।