अक्सर बातों-बातों में आपके दोस्त कहते होंगे कि इसका कैमरा आखरी है और यह वही सेग्मेंट है जहां हम बिल्कुल नेक्स्ट लेवल की फोटोग्राफी के लिए कैमरा फोन का चुनाव करने वाले हैं। The Indian Gadget Awards 2022 की इस कैटेगरी में इस बार खेल बहुत ही मनोरंजक होने वाला है। क्योंकि एप्पल की बादशाहत को पूरे साल चुनौती मिली है सैमसंग और वीवो से। वहीं साल के अंत में गूगल ने पिक्स्ल 7 सीरीज को लॉन्च कर इस रेस को और भी मजेदार बना दिया। बेशक विजेता कोई एक ही बनेगा लेकिन इस कैटेगरी के सभी नॉमिनी अपने आप में बेहद ताकतवर और खास हैं। IGA की अन्य कैटेगरीज़ और उनमें नामित सदस्य स्मार्टफोंस के बारे में पढ़ने व जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
Best Camera Phone of 2022 – Premium के नॉमिनी हैं :
Samsung Galaxy S22 Ultra 5G: यह फ्लैगशिप सैमसंग फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 108एमपी वाइड एंगल लेंस दिया गया है जो डुअल पिक्स ऑटोफोक्स और ओआईएस फीचर से लैस है। इसके साथ ही एफ/1.8 अपर्चर वाला 120° 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा + एफ/2.4 10एमपी + एफ/4.8 10एमपी टेलीफोटो लेंस मौजूद है। यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 40एमपी सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। 6.8 इंच क्वाॅडएचडी+ ऐज़ डिसप्ले के साथ यह फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 45वॉट वायर्ड चार्जिंग व 15वॉट वायरलेस चार्जिंग के साथ काम करती है। यह भी पढ़ें : Indian Gadget Award 2022: सबसे बड़े टेक अवॉर्ड का हो गया आगाज, देखें किस कैटेगरी में कौन-से डिवाइस हुए नॉमिनेट
Google Pixel 7 Pro: गूगल पिक्सल फोन मार्केट में आतेे ही अपने कैमरे के लिए मशहूर हो गए थे। सभी पिक्सल फोन कैमरे के मामले में बेस्ट माने जाते हैं। गूगल का लेटेस्ट पिक्सल 7 प्रो ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 5एक्स ऑप्टिकल जूम वाला 48एमपी टेलीफोटो लेंस, 50एमपी वाइड-एंगल शूटर और 12एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 11एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन Tensor G2 चिपसेट पर रन करता है जो 33वॉट 5,000एमएएच बैटरी व 6.7 इंच क्वॉडएचडी+ 120हर्ट्ज़ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: बेस्ट कैमरा फोन मेनस्ट्रीम, रियलमी, आईकू, वनप्लस, सैमसंग या मोटोरोला किसका कैमरा है बेस्ट
Apple iPhone 14 Pro Max: क्वॉड पिक्सल सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ आया है एप्पल आईफोन भी फोटोग्राफी के मामले में परफेक्ट है। इसके बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड/मैक्रो सेंसर दिया गया है। लो लाइट पिक्चर के लिए इसे फोटोनिक इंजन से लैस किया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iPhone 14 Pro Max 12MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। 6.7 इंच डिस्प्ले वाला यह आईफोन 4 नैनोमीटर आर्कटेक्चर पर बने A16 Bionic प्रोसेसर पर काम करता है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: बेस्ट सेल्फी फोन का टैग होगा किसके नाम, जानें किन स्मार्टफोंस के बीच होगी यह जंग
Vivo X80 Pro: वीवो एक्स 80 प्रो भी खुद को बेस्ट कैमरा फोन के लिए नॉमिनेट कराने में सफल रहा है। सेल्फी के लिए जहां इसमें 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है वहीं रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.57 अपर्चर 50एमपी सैमसंग जीएनवी सेंसर + एफ/2.2 एपर्चर 48 एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस + 50एमएम 2एक्स 12एमपी पोर्ट्रेट लेंस + एफ/1.85 अपर्चर 60एक्स पेरिस्कोप लेंस मौजूद है। यह फोन गिम्बल तकनीक से लैस है जिसके चलते मूविंग सिचुएशन में भी फोटो व वीडियो कैप्चर की जा सकती है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ ही 80वॉट फास्ट चार्जिंग, 50वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10वॉट वायरलेस रिवर्स चार्जिंग इस फोन की खूबी है।
Xiaomi 12 Pro: यह फ्लैगशिप शाओमी स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 50MP Sony IMX707 प्राइमरी सेंसर, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस मौजूद है। फोन का बैक कैमरा सेटअप OIS, 115° FoV और 2x ऑप्टिकल ज़ूम जैसे फीचर्स के साथ काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP फ्रंट कैमरा फोन में दिया गया है। Xiaomi 12 Pro 5G में 6.73 120Hz 2K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन1 चिपसेट मौजूद है तथा 4,600एमएएच बैटरी के साथ यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: 50,000 के बजट में किसके सिर चढ़ेगा विनर का ताज, कौन हुआ नॉमिनेटेड, देखें यहां
Motorola Edge 30 Ultra: 200MP Camera! जी हां ये दो शब्द ही बता सकते हैं कि मोटो ऐज 30 अल्ट्रा इस कैटेगरी में क्यों शामिल है। बेहद ही भयंकर कैमरे के लैस इस मोबाइल फोन में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस अैर 12 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस भी दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। धाकड़ कैमरे के साथ ही यह मोटोरोला मोबाइल स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर, 6.67 इंच 144हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 125वॉट फास्ट चार्जिंग व 50वॉट वायरलेस चार्जिंग जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है।