Indian Gadget Awards 2022 की मोस्ट अवेटेड अवॉड कैटेगरी है, बेस्ट फोन ऑफ द ईयर। यह कैटेगरी बेस्ट ऑलराउंडर स्मार्टफोंस का जमावड़ा है। यहां वो मोबाइल फोंस शामिल हैं जिन्होंने प्रोसेसिंग, बैटरी, चार्जिंग, कैमरा और डिस्प्ले के साथ ही अपने डिजाईन, तकनीक व इनोवेशन के दमपर न सिर्फ यूजर्स को प्रभावित किया है बल्कि टेक इंडस्ट्री को भी चौंकाया है। हमारी जूरी द्वारा नॉमिनेट किए गए सभी स्मार्टफोन एक से बढ़कर एक हैं। सिर्फ नाम पढ़कर ही आप समझ जाएंगे कि टक्कर कांटे की है और किसी एक को विनर बनाया वाकई मुश्किल है। अन्य IGA 2022 कैटेगरीज़ की डिटेल्स पढ़ने के लिए (यहां क्लिक करें)
Phone Of The Year के नॉमिनी हैं :
Samsung Galaxy S22 Ultra: गैलेक्सी ‘एस’ सीरीज़ सैमसंग के सबसे पावरफुल लाइनअप्स में गिनी जाती है। 2022 में लॉन्च हुआ गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा सीरीज़ का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन था जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ मार्केट में आया था। यह 5जी चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना है। 12जीबी रैम के साथ यह फोन 1टीबी तक की स्टोरेज सपोर्ट कर सकता है। इस मोबाइल में 6.8 इंच की क्वाॅडएचडी+ ऐज़ डिसप्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए यहां स्मार्टफोन में 108एमपी क्वॉड रियर कैमरा और 40एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 45वॉट वायर्ड चार्जिंग और 15वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Indian Gadget Award 2022: सबसे बड़े टेक अवॉर्ड का हो गया आगाज, देखें किस कैटेगरी में कौन-से डिवाइस हुए नॉमिनेट
Google Pixel 7 Pro: पिक्सल सीरीज़ के मोबाइल उन फोंस में शुमार होते हैं जिनके चुनिंदा मॉडल ही बाजार में आते हैं, लेकिन अपनी टेक्नोलॉजी और ताकत के दमपर पूरी मार्केट में छा जाते हैं। पिक्सल 7 प्रो भी ऐसा ही स्मार्टफोन मॉडल है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में Tensor G2 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी में अपना लोह मनवा चुके गूगल पिक्सल फोंस के इस मॉडल में भी 48एमपी टेलीफोटो लेंस + 50एमपी वाइड-एंगल शूटर + 12एमपी अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए यह फोन 11एमपी फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन में 6.7 इंच की क्वॉडएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। वहीं पवार बैकअप के लिए यह फोन 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: बेस्ट कैमरा फोन प्रीमियम , जानें किन फोंस के कैमरे ने जीता यूजर्स का दिल
Apple iPhone 14 Pro Max: इसी फोन के साथ एप्पल ने अपने डिस्प्ले डिजाईन को बदला है। इसी आईफोन में पहली बार Dynamic Island नॉच स्क्रीन दी गई है। वहीं A16 Bionic chip पर लॉन्च होने वाला भी यह दुनिया का पहला मोबाइल फोन है। 16 कोर न्यूरल इंजन की ताकत इस फोन की प्रोसेसिंग को सुपरफास्ट बनाती है। 48एमपी क्वॉड पिक्सल सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ फोटोग्राफी के मामले में यह फोन पहले ही झंडे गाड़ चुका है। फोन के फ्रंट पैनल पर 12MP TrueDepth Camera दिया गया है। वहीं 6.7 इंच एक्सडीआर स्क्रीन iPhone 14 Pro Max को एडवांस बनाती है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: 50,000 के बजट में किसके सिर चढ़ेगा विनर का ताज, कौन हुआ नॉमिनेटेड, देखें यहां
Vivo X80 Pro: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आया यह वीवो फोन भी फोन ऑफ द ईयर की कैटेगरी में खुद को नॉमिनेट कराने में सफल रहा है। 12जीबी रैम फोन की ताकत को बूस्ट करने का काम करती है। ज़रा फोटोग्राफी सेग्मेंट पर नज़र डालें तो गिम्बल तकनीक से लैस रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.57 अपर्चर वाला 50एमपी सैमसंग जीएनवी सेंसर + एफ/2.2 अपर्चर वाला 48 एमपी अल्ट्रा-वाइड लेंस + 50एमएम 2एक्स 12एमपी पोर्ट्रेट लेंस + एफ/1.85 अपर्चर 60एक्स पेरिस्कोप लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी अैर वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का तगड़ा फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए जहां फोन में 4,700एमएएच बैटरी दी गई है वहीं 80वॉट फास्ट चार्जिंग, 50वॉट वायरलेस चार्जिंग और 10वॉट वायरलेस रिवर्स चार्जिंग इस फोन की खूबी है।
Xiaomi 12 Pro 5G: लंबे समय से इंडिया का नंबर वन स्मार्टफोन बना हुआ शाओमी IGA 2023 में भी बेस्ट फोन का खिताब अपने नाम करने की रेस में आगे है। यह मोबाइल फोन पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर पर रन करता है। शाओमी 12 प्रो के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 6.73 इंच की लार्ज 2के एमोलेड स्क्रीन सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX707 प्राइमरी सेंसर, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस की ताकतवर तिकड़ी दी गई। वहीं फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह शाओमी फोन 4,600एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग और 50वॉट वायरलेस चार्जिंग के साथ मिलकर काम करती है।
Motorola Edge 30 Ultra: 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ बाजार में उपलब्ध होने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन बना था। जब देश दिवाली मनाने की तैयारी कर रहा था, उससे ठीक पहले मोटोरोला ने अपना यह बम फोड़ा था। पावरफुल मोटो ऐज 30 अल्ट्रा में 200एमपी रियर सेंसर 50एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस अैर 12एमपी पोर्टरेट लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 60 मेगापिक्सल का तगड़ा सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर पर रन करता है तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 4610एमएएच बैटरी के साथ 125वॉट फास्ट चार्जिंग व 50वॉट वायरलेस चार्जिंग दी गई है। यह मोटोरोला फोन 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: बेस्ट सेल्फी फोन का टैग होगा किसके नाम, जानें किन स्मार्टफोंस के बीच होगी यह जंग
Samsung Galaxy Z Fold4: गैलेक्सी ‘ज़ेड’ सीरीज़ सिर्फ पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स नहीं बल्कि नई इनोवेशन के लिए भी जानी जाती है। डायरी की तरह मुड़ने वाला गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड4 इसी अनूठी तकनीक के चलते पूरी दुनिया को भाया है। हमारी जूरी ने भी इसे बेस्ट फोन ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया है। दो स्क्रीन वाले इस फोन में 6.2 इंच एमोलेड कवर डिसप्ले और 7.6 इंच डायनामिक एमोलेड डिसप्ले दी गई है। यह मोबाइल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन1 चिपसेट पर रन करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 6 कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिसमें 50एमपी ट्रिपल रियर तथा 10एमपी डुअल सेल्फी सेंसर शामिल है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 25वॉट 4,400एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy Z Flip4: छोटा पैकेट, बड़ा धमाका वाला डायलॉग इस स्मार्टफोन पर फिट बैठता है। क्यूट लुक वाले इस फोन की परफॉर्मेंस कीलर है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट पर काम करता है। इस फोन में भी दो स्क्रीन दी गई है। एक 6.7 inch AMOLED cover display है तथा दूसरी 1.9 inch secondary display है। अपने स्टाईल अंदाज के चलते इस फोन ने पूरे साल खूब सुर्खियां बटोरी है और अब फोन ऑफ द ईयर की सूची में भी शामिल है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12MP + 12MP dual Rear camera और 10MP Selfie camera दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह सैमसंग फोन 3,700mAh battery सपोर्ट करता है जो 25W fast charging तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: बेस्ट मोबाइल प्रोसेसर के नॉमिनी, इनकी वजह से फोन बने सुपर फोन
OnePlus 10 Pro 5G: फ्लैगशिप कीलर वनप्लस की नंबर सीरीज़ का यह पावरफुल स्मार्टफोन भी The Indian Gadget Awards 2022 की जूरी ने फोन ऑफ द ईयर के नॉमिनेट किया है। 12GB RAM और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट का तालमेल इस फोन की प्रोसेसिंग को सुपर फास्ट बनाता है, जो हैवी गेमिंग व मल्टीटास्किंग आसानी से कर लेता है। फोन में मौजूद 2nd Gen hasselblad lens इसकी खूबी है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर जहां 48 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। वनप्लस 10 प्रो 5जी फोन में 80W SuperVOOC fast charging के साथ ही 50W AirVOOC wireless charging और रिवर्स चार्जिंग तकनीक मिलती है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।
iQOO 9 Pro: यह पावरफुल आईकू फोन भी 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ मार्केट में आया था जो 12जीबी रैम मैमोरी के साथ मिलकर काम करता है। आईकू 9 प्रो में मौजूद GN5 Gimbal Camera इसकी बड़ी खूबी है जो 50MP Clarity + 50MP wide Angle + 16MP Portrait/Tele लेंस के साथ मिलकर शानदार फोटोग्राफी रिजल्ट देता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में 6.78″ 2K E5 AMOLED Display दी गई है जो इंटेलिजेंट डिस्प्ले चिप के साथ काम करती है तथा 3D Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। यह आईकू फोन 120W FlashCharge तकनीक के साथ काम करने वाली 4700mAh Battery सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: बेस्ट कैमरा फोन मेनस्ट्रीम, रियलमी, आईकू, वनप्लस, सैमसंग या मोटोरोला किसका कैमरा है बेस्ट
Realme GT 2 Pro: IGA 2022 की Phone Of The Year कैटेगरी में रियलमी भी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। इस ब्रांड का जीटी 2 प्रो जूरी द्वारा नॉमिनेट किया गया है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन भी 12जीबी रैम के साथ क्वॉलकॉम के शाक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन1 चिपसेट पर काम करता है। फोन में 6.7 इंच की 2के एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर साथ काम करती है। फोटोग्राफी के लिए यह रियलमी फोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा तथा 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 65वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।