Indian Gadget Award 2022: बेस्ट सेल्फी फोन का टैग होगा किसके नाम, जानें किन स्मार्टफोंस के बीच होगी यह जंग

Highlights
  • Indian Gadget Award 2022 में हैं कुल 28 अवॉर्ड कैटेगरी हैं।
  • 24 अवॉर्ड में विजेताओं का चुनाव जूरी मेंबर्स करेंगे।
  • 4 कैटेगरी यूजर्स च्वाइस की हैं।
  • सभी कैटेगरी में विजेताओं की घोषणा 31 जनवरी को होगी।

नए जमाने में सोशल मीडिया का यूज़ भी काफी एडवांस हो गया है। ‘कटेंट क्रिएटर्स’ अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपने जलवे दिखा रहे हैं और इसके लिए एक परफेक्ट फ्रंट कैमरे वाला मोबाइल फोन भी बेहद खास रोल अदा करता है। शार्ट वीडियोज़ व रील्स बनाने वाले यूजर सेल्फी कैमरे का ही इस्तेमाल करते हैं और इन्हीं को ध्यान में रखते हुए मोबाइल ब्रांड्स ने भी बेहतरीन फ्रंट कैमरे से लैस स्मार्टफोन मार्केट में उतारे हैं। इस साल कौन-सा मोबाइल बेस्ट सेल्फी फोन 2022 बनेगा यह तो कुछ समय बाद मालूम चलेगा लेकिन जिन फोंस को नॉमिनेट किया गया है उनकी लिस्ट और उनके फीचर्स यहां देख सकते हैं। गौरतलब है कि इस श्रेणी में हमने 30 हजार रुपये तक के फोन लिए हैं। IGA 2022 Awards की फुल डिटेल्स के लिए (यहां क्लिक करें)

best-selfie-phone-of-2022-mainstream

Best Selfie Phone of 2022 – Mainstream के नॉमिनी हैं :

  • Motorola Edge 30
  • TECNO CAMON 19 Pro Mondrian
  • Redmi K50i 5G
  • Samsung Galaxy A53 5G
  • OnePlus Nord 2T 5G
  • Realme 9 Pro+ 5G
  • OPPO Reno8 5G
  • Vivo V25 5G
  • Samsung Galaxy M53 5G
  • 50mp camera phone Motorola Moto Edge 30 Price Specifications

    Motorola Edge 30: बेस्ट सेल्फी फोन की नॉमिनी लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है। Motorola Edge 30 का। इस फोम में 32MP Selfie कैमरा दिया गया है तथा यह फोन 50MP+50MP+2MP रियर कैमरा सपोर्ट करता है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778जी+ प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन 6.5-इंच पीओएलईडी 144हर्ट्ज़ डिस्प्ले तथा 33W 4,020mAh बैटरी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Indian Gadget Award 2022: सबसे बड़े टेक अवॉर्ड का हो गया आगाज, देखें किस कैटेगरी में कौन-से डिवाइस हुए नॉमिनेट

    tecno camon 19 pro mondrian edition launch date 15 september amazon sale 13gb ram 64mp camera

    TECNO CAMON 19 Pro Mondrian: टेक्नो के इस फोन को भी हमारे जूरी मेंबर्स ने शामिल किया है। स्टाइलिश डिजाइन के इस यह कैमरे में भी काफी स्मार्ट है। कंपनी ने इसे 32एमपी के सेल्फी कैमरे से लैस किया है। यह फोन 64एमपी+50एमपी+2एमपी रियर कैमरा सपोर्ट करता है तथा मीडियाटेक हीलियो जी96 चिपसेट पर काम करता है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: 50,000 के बजट में किसके सिर चढ़ेगा विनर का ताज, कौन हुआ नॉमिनेटेड, देखें यहां

    discount on smartphone xiaomi redmi k50i Mobile exchange offer

    Redmi K50i 5G: यह फोन f/2.45 अपर्चर वाला 16MP front camera सपोर्ट करता है। हालांकि 16 एमपी के बावजूद नेचुरल फोटोग्राफी और डिटेलिंग की वजह से जूरी ने इसे नॉमिनेट किया। अच्छे सेल्फी के साथ इसमें 64MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 5,080 एमएएच बैटरी तथा प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 8100 SoC दिया गया है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: 30 हजार के बजट का बेस्ट फोन बनने के लिए हो रही है तगड़ी भिड़ंत, कौन किस पर भारी देखें यहां

    16GB RAM Samsung Galaxy A53 5G Phone India Launch Price Specifications sale

    Samsung Galaxy A53 5G: इस श्रेणी में सैमसंग के दो फोन नॉमिनी हुए हैं जिसमें पहला है गैलेक्सी ए53 5जी। फोन में 32 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है और यह काफी इम्प्रेसिव भी है। वहीं कंपनी ने इसे 64 एमपी के क्वाड रियर कैमरे से लैस किया है। फोन में दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की Super AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। वहीं कंपनी ने इसे सैमसंग के ही Exynos 1280 चिपसेट से लैस किया है। पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

    features of OnePlus Nord 2T 5G

    OnePlus Nord 2T 5G: बेस्ट सेल्फी कैमरे की रेस में वनप्लस के इस डिवाइस को भी नॉमिनेट किया गया है। यह फोन भी 32 MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट आधारित इस डिवाइस में 8 GB RAM, 6.43 इंच की AMOLED स्क्रीन 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है।

    realme 10 pro 5g phone specifications leaked 17 november official launch

    Realme 9 Pro+: बेहतर कैमरा रिजल्ट के बल पर रियलमी का यह डिवाइस इस सेगमेंट में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहा। हालांकि फोन में 16 MP सेल्फी कैमरा है लेकिन क्वालिटी काफी अच्छी है। इसी वजह से जूरी ने इसे नॉमिनेट किया है। यह फोन MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं 6.4 इंच की Super AMOLED स्क्रीन और 4,500एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।

    Oppo Reno 8 Camera

    OPPO Reno8 5G: सेल्फी की बात हो और ओपो का जिक्र न हो तो थोड़ा अधूरा लगता है। जूरी द्वारा इस श्रेणी में ओपो रेनो 8 5जी को रखा गया है। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा है जो Sony IMX709 सेंसर के साथ आता है। वहीं कंपनी ने इसमें 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। यह फोन MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें आपको 6.4 इंच का AMOLED डिसप्ले मिल जाता है। पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: बेस्ट कैमरा फोन मेनस्ट्रीम, रियलमी, आईकू, वनप्लस, सैमसंग या मोटोरोला किसका कैमरा है बेस्ट

    realme mobile phone sale Realme C30s Realme Narzo 50i Prime Realme 9i 5G and Realme GT Neo 3T 5G price offer

    Vivo V25 5G: सेल्फी की इस दौड़ में सबसे ज्यादा मेगापिक्सल के साथ वीवो वी25 5जी उपलब्ध है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य आस्पेक्ट्स को देखें तो इसमें 64एमपी ट्रिपल रियर कैमरा, 12जीबी रैम व मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही 6.44 इंच की AMOLED डिसप्ले और 4,500एमएएच की बैटरी मिल जाती है। यह भी पढ़ें: Indian Gadget Award 2022: 15 हजार के बजट में कौन बनेगा लो बजट सेग्मेंट का बादशाह, देखें रेस में शामिल सभी फोंस की लिस्ट

    22 April Samsung Galaxy M53 5G phone India Launch with 108MP Camera

    Samsung Galaxy M53 5G: बेस्ट फोन के साथ ही 30 मेनस्ट्रीम सेल्फी में भी सैमसग गैलेक्सी एम53 को नॉमिनी में चुना गया है। 32 एमपी के सेल्फी कैमरे वाला यह फोन फोटोग्राफी के मामले में काफी खास है। इसके दूसरे फीचर्स को देखा जाए तो 108 एमपी के रियर कैमरे के साथ 6.7 एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिल जाता है। कंपनी ने इसे मीडियाटेक डिमेनसिटी 900 प्रोसेसर पर पेश किया है और फोन में 5,000एमएएच की बैटरी मिल जाती है।

    LEAVE A REPLY