Vivo के सब-ब्रांड के रूप में iQOO ने मार्केट में काफी प्रसिद्धि पाई है। पिछले दिनों वीवो और आईक्यू के अलग होने की खबर ने पूरे टेक बाजार को चौंका दिया था। पिछले हफ्ते ही आईक्यू के डायरेक्टर गगन अरोड़ा ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये जानकारी दी थी कि कंपनी बतौर इंडिपेंडेंट ब्रांड iQOO के पहले स्मार्टफोन पर काम शुरू कर चुकी है और जल्द ही इसे भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। वहीं आज हमें एक्सक्लूसिव खबर मिली है कि iQOO ब्रांड का यह पहला स्मार्टफोन आने वाली 25 फरवरी को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।
iQOO ने हालांकि अभी तक अपने स्मार्टफोन लॉन्च की जानकारी नहीं दी है लेकिन 91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स के जरिये जानकारी मिली है कि आईक्यू आने वाली 25 फरवरी को इंडिया में एक ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच से बतौर इंडिपेंडेंड ब्रांड iQOO का पहला स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दस्तक देगा। गौरतलब है कि आईक्यू डायरेक्टर ने कहा था कि कंपनी इंडिया में अपना 5जी फोन लाने वाली है और यह मोबाइल क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट से लैस होगा। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि 25 फरवरी को लॉच होने वाला iQOO का आगामी स्मार्टफोन एक 5G फोन होगा।
आईक्यू के इस आने वाले स्मार्टफोन के नाम की पुख्ता जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन लीक्स की मानें तो ब्रांड के इस नए स्मार्टफोन को iQOO 3 नाम के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। कुछ दिनों पहले ही इस फोन की फोटो भी इंटरनेट पर लीक हुई थी जिसमें iQOO 3 के डिजाईन का पता चला था। वहीं पिछले सप्ताह यह स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर भी लिस्ट हो गया था जहां से कथित iQOO 3 की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हो गया है।
यह होगी स्पेसिफिकेशन्स
iQOO के आगामी स्मार्टफोन को टेना पर V1955A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सर्टिफिकेशन्स साइट पर हालांकि फोन के नाम की जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि यह डिवाईस आईक्यू 3 हो सकता है। जानकारी सामने आई है कि यह डिवाईस 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार iQOO 3 में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो देखने को मिलेगा और इस फोन की डिसप्ले 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली होगी। यह भी पढ़ें : 5000एमएएच बैटरी और डुअल रियर कैमरे के साथ सिर्फ 6,499 रुपये में लॉन्च हुआ Xiaomi Redmi 8A Dual
टेना पर V1955A यानि iQOO 3 का डायमेंशन 158.51 x 74.88 x 9.16एमएम और वज़न 214.5 ग्राम बताया गया है। आईक्यू 3 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है जो 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा। वहीं लीक के मुताबिक iQOO 3 को तीन रैम वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है जिनमें 12 जीबी रैम, 8 जीबी रैम और 6 जीबी रैम देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन बाजार में 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।
iQOO 3 एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट वर्ज़न एंडरॉयड 10 पर लॉन्च होगा। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,410एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है जिसके साथ फोन में 55वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। बता दें कि लीक हुई आईक्यू 3 की फोटो से पता चला था कि यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। बताया जा रहा है कि इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जो Sony IMX686 या फिर Samsung GW1 सेंसर होगा। यह भी पढ़ें : 25 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा 6000एमएएच बैटरी और 64एमपी क्वॉड कैमरे वाला Samsung Galaxy M31
इसके साथ ही iQOO 3 में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरा सेंसर्स की जानकारी भी सामने आई है। इसी तरह सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। iQOO के इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और liquid कूलिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिसकी जानकारी कंपनी अपने टीज़र में भी दे चुकी है। बहरहाल फोन के नाम और पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए 25 फरवरी का इंतजार किया जा रहा है।