‘एयरो इंडिया’ शो में प्रदर्शित हुई एयर इलेक्ट्रिक टैक्सी! फुल चार्ज में तय करेगी 200KM का सफर

Highlights
  • ‘एयरो इंडिया’ शो में पेश हुई एयर इलेक्ट्रिक टैक्सी।
  • 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में इस कार को पेश किया जाएगा।
  • इस फ्लाइंग एयर टैक्सी की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर की होगी।

सड़कों पर दौड़ने वाली टैक्सी अब गुजरा जमाना होने वाली है क्योंकि इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी (Electric Air Taxi) को पेश कर दिया गया है। इस उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी को बेंगलुरु के बाहर येलहंका वायु सेना स्टेशन परिसर में चल रहे ‘एयरो इंडिया’ शो में पेश किया गया है। हालांकि, अभी इसके ट्रायल पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि इसे साल 2024 के अंत तक या फिर 2025 के शुरुआत ऑफिशियल लॉन्च कर दी जाएगी।

टॉप स्पीड और रेंज

इस इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी कार की खासियत की बात करें तो शो में बताया गया कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 200KM का सफर तय करेगी। वहीं, इस कार की टॉप स्पीड 160KMph की होगी। साथ ही इसमें 200 किलोग्राम तक एक पायलट के अलावा दो लोग जा सकेंगे।

कितना होगा किराया

इसका किराया मौजूदा टैक्सी के किराए से दो से तीन गुना ज्यादा हो सकता है। हालांकि, इसकी मदद से लोग शहर के अंदर आसानी से बिना किसी ट्रैफिक के आ-जा सकेंगे। यानी आप सड़क के मुकाबले दस गुना तेजी अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे।

ई-प्लेन कंपनी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-मद्रास में शुरू की गई अर्बन एयर मोबिलिटी स्टार्टअप ने इस फ्लाइंग ई-कार टैक्सी को पेश किया है। आपको बता दें कि ई-प्लेन ई200 के रूप में ब्रांडेड, फर्म भारत की पहली और दुनिया की सबसे कॉम्पैक्ट उड़ान विकसित करने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY