India vs Pakistan Match Highlights: दिवाली से ठीक एक दिन पहले भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तान पर एक रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ देश को दीपावली का उपहार दे दिया है। इस हाईवोल्टेज मैच पर सबकी निगाहें लगी थीं और इस मैच के हीरो फिर से अपने चेज मास्टर किंग कोहली रहे। 53 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी के साथ कोहली ने इस मुश्किल मैच को भारत की झोली में डाल दिया। खचाखच भीड़ से भरे मेलबर्न के ऐतिहासिक स्टेडियम में दर्शकों का जोश देखते बनाता था। भारत और पाकिस्तान के हजारों समर्थक मैच को लाइव देखने के लिए पहुंचे और रोमांच भी पूरा हाई रहा। आखिरी बॉल तक मैच चला और उस वक्त तक सबकी सांसे अटकी हुई थी कि कुछ भी हो सकता है। मगर विराट कोहली के धौर्य भारी पारी और आक्रामक रवैये ने इस मैच का रुख अपनी ओर कर लिया।
कहां देखें भारत पाकिस्तान मैच का हाईलाइट
वैसे तो भारत पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच का हरेक पल यादगार है लेकिन यदि आप मैच देखने से चूक गए हैं या फिर इसके हाईलाइट्स को कम समय में देखना चाहते हैं तो पूरी व्यवस्था है। भारत पाकिस्तान के इस मैच को Disney+ Hotstar से देख सकते हैं। इसके अलावा t20worldcup की वेबसाइट पर भी इसे देखा जा सकता है।
Disney+ Hotstar से यहां क्लिक कर देखें
https://www.hotstar.com/in/sports/cricket/icc-mens-t20-world-cup/india-vs-pakistan-m706895/match-clips/india-clinch-thrilling-chase-vs-pak/1540018992
t20worldcup.com वेबसाइट से यहां क्लिक कर देखें
https://www.t20worldcup.com/video/2869705
कोहली की यादगार पारी
इस मैच के दौरान विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की यादगार पारी खेली जहां उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े। हालांकि शुरुआत उन्होंने काफी धीमी की क्योंकि 31 रनों पर ही भारत के 4 विकेट गिर चुके थे। परंतु हार्दिक पांड्या के साथ उन्होंने अच्छी साझेदारी कर मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। अंतिम 3 ओवर में 48 रनों की जरूरत थी और भारत में इस लक्ष्य को अंतिम गेंद में पा लिया। मैच जीतने के बाद विराट ने अपनी इस पारी को अब तक की सबसे बेहतरीन पारी में से एक बताया।
कोहली के इस यादगार पारी के हाईलाइट को आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं
https://www.t20worldcup.com/video
रोहित-विराट का फोटो और वीडियो हो रहा है वायरल
Rohit Sharma in Press Conference:
“This isn’t Virat Kohli’s personal best knock it’s India’s best Knock in T20i’s played till now”#RohitSharma𓃵 #ViratKohli𓃵 #T20WorldCup pic.twitter.com/HZufrQTG1F— ARYAN_OP™ (@ARYAN__OP) October 23, 2022
इस मैच में जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर दौड़े चले और उन्होंने विराट को अपने कंधे पर उठा कर मैदान पर दौड़ लगा दी। रोहित शर्मा और विराट कोहली का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वहीं मैच के बाद विराट कोहली के आंखों में आंसू आ गए और यह तस्वीर भी इंटरनेट पर छाया हुआ है। वहीं अनुष्का शर्मा ने इस जीत के बाद विराट कोहली के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा है और मीडिया में यह मैसेज भी काफी वायरल हो रहा है।
T20 World cup में भारत के मैच (T20 World cup India matches)
23 October, Sunday
India vs Pakistan
01:30 pm (IST) Melbourne Cricket Ground, Melbourne
भारत 4 विकेट से जीता
27 October, Thursday
India vs Netherlands
12:30 pm (IST) Sydney Cricket Ground, Sydney
30 October, Sunday
India vs South Africa
4:30 pm (IST) Perth Stadium, Perth
2 November, Wednesday
India vs Bangladesh
1:30 pm (IST) Adelaide Oval, Adelaide
6 November, Sunday
India vs Zimbabwe
1:30 pm (IST) Melbourne Cricket Ground, Melbourne