चीन के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक करते हुए एक ओटीटी प्लेटफॉर्म Vidly TV पर बैन लगा दिया है। यह बैन Ministry of Information & Broadcasting ने IT Rules 2021 को ध्यान में रखते हुए Pakistan-based OTT Platform Vidly TV पर बैन लगाया है। सरकार ने इस ओटीटी ऐप के दो मोबाइल एप्लिकेशन, चार सोशल मीडिया अकाउंट और एक स्मार्ट टीवी ऐप पर प्रतिबंध लगाया है। आइए आगे आपको बताते हैं कि कारण इस पाक ओटीटी ऐप पर बैन लगाया गया है।
दरअसल, हाल ही में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हाल ही में “सेवक: द कन्फेशंस” नाम से एक वेब सीरीज रिलीज गई थी, जिसमें भारत सरकार ने इंडिया की राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक पाया गया था। वहीं, यह भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा, विदेशी राज्यों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों और देश में सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित कर रही थी। इस कारण यह ऐप बैन की गई है। वहीं, आपको बता दें कि वेब-सीरीज के अब तक तीन एपिसोड रिलीज हो चुके थे।
वहीं, माना जा रहा है कि इस वेब सीरीज को पाकिस्तानी के सूचना संचालन तंत्र ने इरादतन बनवाया है। सीरीज का पहला एपिसोड 26 नवंबर को मुंबई आतंकवादी हमलों (26/11/2008) की बरसी पर रिलीज किया गया था।
इसके अलावा “सेवक: द कन्फेशंस” में ऑपरेशन ब्लू स्टार से लेकर अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस, ग्राहम स्टेंस नाम के एक ईसाई मिशनरी की हत्या, मालेगांव विस्फोट, समझौता एक्सप्रेस विस्फोट, सतलुज यमुना लिंक नहर से संबंधित अंतर्राज्यीय नदी जल विवाद तक को दिखाया गया है। गौरतलब है कि भारत सरकार इससे पहले इंडिया में चीन के 59 मोबाइल ऐप्लिकेशन को बंद कर चुकी है। इस लिस्ट में TikTok, WeChat, PUBG और Helo जैसे ऐप शामिल हैं। इनके खिलाफ भी भारत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की गई है।