भारतीय बाजार में रिलायंस जियो ने जब से दस्तक दी है तब से कॉलिंग और डाटा शुल्क लगातार गिर ही रहे हैं। पहले जहां 300 रुपये में 1जीबी डाटा मिलता था वहीं अब 300 रुपये में 70 दिनों के लिए 70जीबी डाटा दिया जा रहा है और कॉलिंग अनलिमिटेड है। वहीं जियो ने 1,500 रुपये में अपना 4जी फीचर फोन लॉन्च कर फिर से सुर्खियां बटोरी थी। जियो के बाद अब दूसरी कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया भी सस्ते 4जी फोन लाने की कोशिश कर रही हैं। हाइक और एयरटेल ने की साझेदारी, अब बिना डाटा के भी एयरटेल स्मार्टफोन्स पर चलेगा इंटरनेट
इकनॉमिक टाइम्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जियो के जवाब में भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर जैसे पुराने भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर्स 500 रुपये के बजट में सस्ता 4जी स्मार्टफोन लाने की कोशिश में लगे हैं। इसके लिए वे हैंडसेट निर्माताओं के साथ बात भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं ये कंपनियां इन फोंस के टैरिफ में भी बदलाव करने वाली हैं। इन फोंस के लिए 60-70 रुपये का वॉयस और डाटा बंडल आॅफर पेश किया जाएगा। होटल या चेंजिंग रूम में लगा है हिडेन कैमरा और माइक तो मोबाइल से कर सकते हैं पता
हाल में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने जियोफोन के लिए नया आॅफर पेश किया है जिसमें 49 रुपये के शुल्क पर आपको एक माह तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा दिया जा रहा है। जियो के इस आॅफर ने दूसरे आॅपरेटर्स की नींद खराब कर दी है। इसे काउंटर करने के लिए कंपनियां नए स्मार्टफोन की तैयारी कर रही हैं। ऐनालिस्टों का कहना है कि पुरानी टेलीकॉम कंपनियां अपना यूजर्स बेस को बचाने और उन्हें स्मार्टफोन यूजर्स में अपग्रेड करने की कोशिश कर रही हैं जिससे यूजर्स डाटा का उपयोग मिडियम से लॉन्ग टर्म में करें।
वहीं इस बारे में भारतीय टेलिकॉम कंपनी के एग्जिक्युटिव का कहना है कि मौजूदा बड़ी टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को उस तरह से सब्सिडी पर फोन नहीं देंगी जिस तरह से जियो ने दिया है। हम अलायंस के जरिए यूजर्स को सस्ते स्मार्टफोन मुहैया कराएंगे।