25 अक्टूबर को लॉन्च होगी इंडिया में बनी सबसे फास्ट Electric Sports Car, ये होगा नाम

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि इंडिया को जल्द ही पहली Electric Supercar मिलने वाली है। दरअसल साल 2018 में Vazirani Automotive ने Goodwood Festival के दौरान कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था, अब कंपनी भारत में बनी एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है, जिसे Ekonk नाम से पेश किया जाएगा वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कंपनी इसे आगामी 25 अक्टूबर को पेश करेगी। इसके अलावा न्यूज साइट financialexpress ने इस कार की फोटो को एक्सक्लूसिव तौर पर शेयर किया है।

Vazirani Ekonk

कंपनी यह भी दावा कर रही है कि Ekonk भारत की सबसे तेज कार होगी। वास्तव में, यह अब तक का सबसे हल्का इलेक्ट्रिक वाहन होगा। अभी तक इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बताया जा रहा है कि ब्रांड एक नए बैटरी सेटअप का परीक्षण कर रहा है, जिसे गुरुत्वाकर्षण के केंद्र के साथ-साथ वजन को कम रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे भी पढ़ें: देखें India की पहली Electric Car, 1993 में हुई थी लॉन्च और नाम था Lovebird, भारतीय कंपनी ने ही किया था निर्माण

worlds-fastest-electric-car-charger-launch

738 किलोग्राम होगा वजन

बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित नवनिर्मित NATRAX फेसिलिटी में इस कार की टेस्टिंग हो रही है। इसके अलावा रिपोर्ट्स की माने तो Ekonk इलेक्ट्रिक कार का कुल वजन महज 738 किलोग्राम ही है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 722Hp की पावर जेनरेट करता है। वहीं, Ekonk अपने विंड-चीटिंग एरोडायनामिक्स के साथ बेहतर रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। हालांकि, इस कार के नाम के अर्थ को समझें तो हिंदी में ‘EK’ का अर्थ एक होता है। इसे भी पढ़ें: अब Electric Car से बिना टेंशन जाएं Leh Ladakh, इस कंपनी ने लगाए 1 या 2 नहीं पूरे 18 चार्जिंग स्टेशन

लेटेस्ट वीडियो

इसके अलावा अभी तक इस कार के मैकेनिज्म, ड्राइविंग रेंज और बैटरी इत्यादि के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि एक दो दिन में लॉन्च से पहले कार के कुछ फीचर्स का खुलासा हो सकता है।

LEAVE A REPLY